शनिवार, 26 सितंबर 2020

सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर बेजीटेवल्स शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला-मुरैना

 

मुरैना | ग्वालियर टाइम्स 25-सितम्बर-2020
 
  


  भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन अन्तर्गत सब्जियों के लिये उत्कृष्टता केन्द्र, इंडो-इजराइल एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट ____ के तहत शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला मुरैना का चयन किया जाकर परियोजना क्षेत्रफल 15 हेक्टेयर हेतु परियोजना लागत 969.27 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई। उत्कृष्टता केन्द्र का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य में उपयुक्त कृषि जलवायु क्षेत्रों में चयनित उच्च गुणवत्ता वाली प्रमुख सब्जी फसलों की खेती हेतु आदर्श कृषि कार्यमाला को क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार विकसित कर कृषकों को सेन्टर में प्रशिक्षित करना।
        उत्कृष्टता केन्द्र का मुख्य फोकस नर्सरी प्रबंधन के अन्तर्गत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिये उच्च गुणवत्ता एवं उच्च कोटी के पौधे क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार तैयार कर रोपण हेतु कृषकों को उपलब्ध कराई जायेगी। 
        प्रदर्शन के अन्तर्गत नई भारतीय किस्मों के अनुकूल क्षेत्र अनुसार पहचान और प्रदर्शन, पौधों की आवश्यकता अनुसार आधुनिक सिंचाई पद्वति एवं जल में घुलनशील उर्वरकों का प्रदर्शन, एकीकृत पौध संरक्षण प्रबंधन का प्रदर्शन, ग्रेडिंग, पैकैजिंग और कोल्ड चैन सहित फसल के बाद प्रबंधन संरचना की स्थापना करना, जिसे व्यवसायीकरण तक बढ़ाया जायेगा। स्थानीय किसानों के लिये सब्जियांे की छटाई और ग्रेडिंग के लिये इनक्यूवेशन केन्द्र स्थापित किया जायेगा। जिससे उद्यमी या उत्पादक अपने उत्पाद को प्रसंस्करण कर बाजार में ले जा सकते है। उत्कृष्टता केन्द्र और किसान के क्षेत्र में स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप प्रोटोकॉल और कृषि कार्यमाला को विकसित किया जायेगा, सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों के लिये ज्ञान बढ़ाया जायेगा।  
    प्रशिक्षण के अन्तर्गत विभिन्न पहलू और गतिविधियों के क्षेत्रों के आधार पर ज्यादा से ज्यादा किसानों के प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उत्कृष्टता केन्द्र किसानों के लाभ के लिये सिंचाई और फर्टिगेशन, नर्सरी, केनोपी और मूल्य संवर्धन जैसे केन्द्रित क्षेत्रों पर आधारित एक प्रशिक्षण मॉडल तैयार करेगा। उत्कृष्टता केन्द्र द्वारा लगभग 2 हजार किसानों को प्रतिवर्ष  प्रशिक्षित किया जायेगा।
    पॉलीहाउस के अन्तर्गत टमाटर, चैरी टमाटर, ककड़ी और शिमला मिर्च फसल का उत्पादन किया जायेगा। खुले क्षेत्र में कद्दू  बर्गीय, गोभी बर्गीय, अगेती गोभी बर्गीय, धनिया, बैगन, मिर्च, खीरा आदि फसल का उत्पादन किया जायेगा, साथ ही मौसम स्टेशन, टेन्सियो मीटर स्टेशन, ग्रेडिंग सहित पैक हाउस, पैकिंग लाइन, भण्डारण आदि सुविधायें आदि होंगी।  
    उत्कृष्टता केन्द्र स्थापना के सिविल वर्क अन्तर्गत सेन्टर आफ एक्सीलेन्स शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला मुरैना में सिविल स्ट्रक्चर के अन्तर्गत प्रशासनिक भवन, स्टाफ क्वाटरर्स, प्रयोगशाला, हॉस्टल, कॉन्फ्रेस रूम, आडिटोरियम, स्मार्ट क्लासरूम 5 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग (पी.आई.यू.) द्वारा किया जायेगा।
        संरक्षित खेती अन्तर्गत सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला मुरैना में एक फेन एण्ड पैड ग्रीनहाउस कूलिंग सिस्टम, 2 नेचुरली वेन्टीलेटेड ग्रीनहाउस, 2 इन्सेक्ट प्रूफ नेटहाउस, 2 वाक इन टनल, उन्नत फर्टिगेशन आटो वाटर फर्टिमिक्स, आटो सेन्ड फिल्टर एण्ड एसेसरीज, इरीगेशन एण्ड फर्टिगेशन सिस्टम एण्ड कम्पोनेन्टस् सेन्ड एण्ड फ्लसिंग फिल्टर, वेदर स्टेशन, माइक्रोइरीगेशन सिस्टम, ड्रिप इरीगेशन फिटिंग एण्ड एसेसरीज, वाटर टैंक आर.सी.सी., वाटर फिल्टर निर्माण किया जायेगा। इस मिशन के संचालक, राज्य उद्यानिकी मिशन भोपाल ने प्रबंध संचालक, म.प्र. राज्य कृषि उद्योग विकास निगम पंचानन भवन भोपाल को ऐजेन्सी नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं :