शनिवार, 1 मई 2010

ग्‍वालियर श्‍योपुर छोटी लाइन ट्रेन पलटी , ड्रायवर सहित 21 घायल गंभीर रूप से घायल महिला ग्‍वालियर रैफर

ग्‍वालियर श्‍योपुर छोटी लाइन ट्रेन पलटी , ड्रायवर सहित 21 घायल

गंभीर रूप से घायल महिला ग्‍वालियर रैफर

मुरैना 1 मई 10 कल 30 अप्रेल को ग्‍वालियर श्‍योपुर नैरोगेज ट्रेन का इंजिन और उससे जुड़ी एक बोगी के पलट जाने से डायवर सहित 21 लोग घायल हो गये । एक महिला की हालत गंभीर होने से उसे तुरन्‍त ग्‍वालियर रैफर कर दिया गया । ड्रायवर के मुह में गंभीर चोट है उसके दांत टूट गये हैं । वहीं अन्‍य यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है ।

मुरैना अस्‍पताल में बिजली नहीं होने से घायलों को भारी परेशानी और मुसीबत से गुजरना पड़ा , उल्‍लेखनीय है कि मुरैना में 20 घण्‍टे का पावर शट डाउन उस समय चल रहा था । घटना जौरा और सुमावली रेल्‍वे स्‍टेशन के बीच घटित हुयी । घायल यात्रियों ने बताया कि उन्‍होंने तेज घड़ घड़ की आवाजें सुनी उसके बाद ट्रेन पलट गयी । मौके पर मौजूद अन्‍य प्रत्‍यक्ष दर्शियों का कहना था कि तेज ऑधी आयी थी और शायद किसी ने रेल्‍वे ट्रेक पर भारी पत्‍थर या कुछ अन्‍य भारी चीजें डाल दीं थीं, ड्रायवर ने बताया कि उसे तेज ऑधी में कुछ दिखा नहीं बस तेज आवाजे आयी और अपने आप गाड़ी पलट गयी ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :