मुरैना : 20 घण्टे से अधिक बिजली बन्द रही 24 घण्टे  के दरम्यां 
मुरैना 1 मई 10, मुरैना शहर और मुरैना जिला वासीयों के  लिये अप्रेल माह का आखरी दिन कई मनहूसियतें ले कर आया । जहॉं 30 अप्रेल को ही ग्वालियर  श्योपुर छोटी लाइन ट्रेन पलट गई वहीं 30 अप्रेल को सुबह 4 बजे हुयी बिजली कटौती के  बाद सुबह 10:16 बजे बिजली वापस आयी यानि पूरे 6 घण्टे 16 मिनिट तक बिजली कटी, उसके  बाद दोपहर 2 बजे कटी बिजली फिर वापस आयी ही नहीं और दूसरे दिन यानि 1 मई को सुबह 4  बजे ही वापस आयी अर्थात 24 घण्टे के दरम्यां कुल 20 घण्टे 16 मिनिट तक पावर शट डाउन  रहा । 
हालांकि  दोपहर 2 बजे से दूसरे दिन सुबह 4 बजे तक पावर शट डाउन के बारे में मध्यक्षेत्रीय विद्युत  वितरण कम्पनी का कहना है कि हाई टेंशन ट्रान्समिशन लाइन टूट जाने से मेजर फाल्ट  हो जाने से 14 घण्टे कन्टीनूअस पावर शट डाउन रहा । 
इस दरम्यां  ट्रेन पलटने से घायल लोग मुरैना अस्पताल में पड़े कराहते रहे, अस्पताल में बिजली  नहीं होने से वहॉं भी कराहें कोहराम और चीख पुकार मचा रहा । 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें