शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010

खाद्य राज्य मंत्री ने मुरैना जिले में किया उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण

खाद्य राज्य मंत्री ने मुरैना जिले में किया उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण

एक दुकान निलम्बित: एक को नोटिस

मुरैना 28 अप्रेल 10/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पारस चन्द्र जैन ने आज मुरैना जिले के मुरैना बानमौर और नूराबाद क्षेत्र में स्थित उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाये जाने पर बानमौर के प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार दुकान क्रमांक 10-11 को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान नूराबाद स्थित सेवा सहकारी संस्था सिहोरा बंद पाई गई । खाद्य मंत्री ने इसके लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान अम्बाह विधायक श्री कमलेश सुमन, दिमनी विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.के. कम्ठान, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस. दोहरे तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा नापतौल विभाग के अधिकारी साथ थे ।

      खाद्य राज्य मंत्री श्री जैन के बानमौर की जैतपुर उ.मूल्य दुकान के निरीक्षण के दौरान दुकान खुली पाई गई और सामग्री भी उपलब्ध पाई गई । दुकान क्रमांक 10-11 प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई । उपभोक्ताओं से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि दुकानदार द्वारा बी पी एल कार्डो पर 19 किलो गेंहू और 1 किलो 400 ग्राम शक्कर का वितरण किया जा रहा है, जबकि सरकारी आदेश 20 किलो गेंहू और 2 किलो शक्क्रर वितरण का है । खाद्य मंत्री ने उपभोक्ताओं के कथन के आधार पर पंचनामा कराया और इस दुकान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान सेवा सहकारी संस्था सिहोरा नूराबाद द्वारा संचालित उ.मूल्य दुकान बंद पाई गई । उपभोक्ता हरीसिंह रमेश सिंह आदि ने बताया कि शक्कर डेढ किलो प्रति कार्ड के मान से प्राप्त होती है । खाद्य मंत्री ने इस अनियमितता के लिए दुकान दार को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए ।

      खाद्य राज्यमंत्री श्री जैन ने कृषि उपज मंडी समिति मुरैना में पहुंचकर समर्थन मूल्य पर चल रही गेहू खरीदी कार्य का निरीक्षण किया । वे मोटर साईकिल पर बैठकर तौल स्थल पर पहुंचे और तौल कांटे का भी निरीक्षण किया । इसके पश्चात उन्होने वार्ड नं. 6 में स्थित उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया ।

      खाद्य राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रति माह आवंटित खाद्यान्न कोटा की जानकारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये और अखवारों में भी प्रचारित करायें, ताकि उपभोक्ता को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा की जानकारी प्राप्त हो सके ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :