12 हितग्राहियों को 1 लाख 15 हजार रूपये की सहायता
मुरैना 23 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के स्वेच्छानुदान मद से मुरैना जिले के 12 हितग्राहियों को 1 लाख 15 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।
ग्राम छैरा के श्री रूपसिंह राजपूत अध्यक्ष ग्राम विकास समिति को सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन हेतु 20 हजार रूपये, ग्राम गुलेन्द्रा की श्रीमती काशीवाई, मुरैना के श्री किशोर कुमार को उपचार हेतु 15-15 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है । उच्च शिक्षा हेतु दत्तपुरा मुरैना के श्री आकाश कुमार मोदी को 10 हजार रूपये, गायत्री कालोनी के श्री सचिन कुमार जैन, रामनगर की श्रीमती सीमा शर्मा और तुलसी कालोनी मुरैना के श्री रामलखन सिंह को पांच- पांच हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है । संजय कालोनी मुरैना के श्री राकेश सिंह तोमर को 10 हजार रूपये, ग्राम दोलसा के श्री दुलारे सिंह और ग्राम धनेला के श्री वीरेन्द्र सिंह को पांच-पांच हजार रूपये की सहायता उपचार हेतु तथा ग्राम खरगपुर के श्री मुंशी को अत्यंत गरीब होने के कारण पांच हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें