शनिवार, 26 जुलाई 2008

शाला भवनों के निर्माण के लिए 3 करोड 65 लाख 25 हजार रूपये की राशि जारी

शाला भवनों के निर्माण के लिए 3 करोड 65 लाख 25 हजार रूपये की राशि जारी

मुरैना 25 जुलाई 08/कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अनुशंसा पर राज्य शिक्षा केन्द्र ने मुरैना जिले में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2008-09 के लिए 25 माध्यमिक विद्यालय के भवन और 235 भवनों में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए 7 करोड़ 30 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है । स्वीकृत राशि में से 50 प्रतिशत अर्थात 3 करोड़ 65 लाख 50 हजार रूपये की राशि प्रथम किश्त के रूप में निर्माण एजेंन्सी सरपंच और सचिव के खातों में जारी कर दी गई है ।

       जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी के अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय से प्रौन्नत 25 माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 78 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । विकास खण्ड अम्बाह में कछपुरा और गरीबकापुरा, विकास खण्ड जौरा में जाफरावाद, अर्रूकापुरा, मोधनी सामंत, कांसपुरा, कन्या सिहोरी, कैमारी और कांशीपुर, विकास खण्ड पोरसा में गोरेलालकापुरा और वनवरिया, विकास खण्ड कैलारस में विरावली एवं चमरगवां, विकास खण्ड पहाडगढ में खुटियानीहार और चचेड़ी, विकास खण्ड सबलगढ़ में बवुआपुरा और रूनधान जागीर तथा विकास खण्ड मुरैना में बस्तपुर, छत्तेकापुरा, कोठीकापुरा, सिरमिती, सिकरौदा, डोमपुरा, लोगरपुरा, लौधा और गोपालपुरा में प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में प्रौन्नत कर भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है ।  प्रत्येक भवन की लागत 7 लाख 13 हजार रूपये रहेगी । स्वीकृत राशि की 50 प्रतिशत अर्थात 89 लाख 12 हजार 500 रूपये की राशि जारी कर दी गई है ।

       इसी प्रकार प्राथमिक शालाओं में 87, माध्यमिक शालाओं में 138 और कम्प्यूटर कक्ष हेतु 10 कुल 235 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु 5 करोड़  52 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत राशि में से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रथम किश्त के रूप में 50 प्रतिशत राशि 2 करोड़ 76 लाख 12 हजार 500 रूपये निर्माण एजेंन्सी के खातों में जारी की गई है । कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने निर्माण एजेंन्सियों को निर्देश दिए हैं कि वे उप यंत्रियों से ले आउट लेकर तत्काल कार्य प्रारंभ करायें और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करायें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :