हडताल अवैध घोषित
मुरैना 23जुलाई 08/ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ का विधान सभा पर 9 जुलाई को एक दिवसीय धरना और 16 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाना मध्य प्रदेश शासन पशु पालन विभाग द्वारा अवैध घोषित किया गया है । उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डा. अशोक सिंह तोमर के अनुसार धरने पर गये सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के विरूध्द अनाधिकृत अनुपस्थिति मानकर उक्त अवधि को ब्रेक इन सर्विस करने की कार्रवाई की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें