शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Morena Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव मुरैना विस्तृत समाचार

Link to Gwalior Times Live Morena  ग्वालियर टाइम्स लाइव

अधिक किराया वसूली व ओवरलोडिंग बसों पर आरटीओ ने की कार्रवाही 10 बसों पर जुर्माना, एक बस बिना परमिट की पकड़ी

Posted: 18 Feb 2021 08:38 PM PST

अम्बाह रोड़ पर ओवरलोडिंग सवारियों को लेकर दौड़ रही बसों द्वारा सवारियों से अधिक किराया वसूली की लगातार मिल रही शिकायत पर से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार द्वारा चैकिंग पॉइंट लगाकर कार्रवाही की गई। इस दौरान 10 बसों से जुर्माना वसूला गया तो वहीं एक बस बिना परमिट के पकड़ी गई, जिस पर मोटा जुर्माना किये जाने की कार्रवाही चल रही है। आरटीओ श्रीमती अर्चना परिहार द्वारा इस कार्रवाही को अंजाम दिया गया, जिससे बिना परमिट एवं क्षमता से अधिक सवारियां भरकर बसों को दौड़ा रहे बस ऑपरेटरों में हड़ंकप मच गया।      

    आरटीओ श्रीमती अर्चना परिहार को लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि अंबाह पोरसा मार्ग पर क्षमता से अधिक सवारियां भरकर दौड़ाई जा रही है, साथ ही सवारियों से अधिक किराया वसूला जा रहा है। उक्त सूचना पर से बुधवार को दोपहर आरटीओ द्वारा दल बल के साथ दिमनी थाना के नजदीक मार्ग पर चैकिंग पॉइंट लगाया गया, इस दौरान 10 बसों पर 14 हजार 500 रूपये का जुर्माना किया गया तो वहीं एक बस क्रमांक एमपी-06-पी-1051 बिना परमिट के दौड़ती हुई पाई गई। जिसे थाने में रखवाया गया।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार उससे लगभग 50 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया जायेगा। इस कार्रवाही में श्री कौशलेन्द्र भदौरिया, राजकमल सिंह, भानूप्रताप सिंह, जितेन्द्र तोमर सहित परिवहन विभाग के अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
    उल्लेखनीय है कि अम्बाह-पोरसा के अलावा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों तथा जौरा रोड़ पर तमाम बसे क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर अथवा बिना परमिट के दौड़ रही है, इसके अलावा अन्य टैक्सी भी कंडम हालत में इन मार्गो पर क्षमता से अधिक सवारियां भरकर ले जा रही हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। आरटीओ मुरैना को चाहिये कि वह उक्त कार्रवाही को निरंतर जारी रखें और ऐसे सभी वाहनों पर कार्रवाही की जाये, जो वाहनों में सवारियों को गाजर-मूली की तरह भरकर दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है।
 



अम्बाह रोड़ पर ओवरलोडिंग सवारियों को लेकर दौड़ रही बसों द्वारा सवारियों से अधिक किराया वसूली की लगातार मिल रही शिकायत पर से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार द्वारा चैकिंग पॉइंट लगाकर कार्रवाही की गई। इस दौरान 10 बसों से जुर्माना वसूला गया तो वहीं एक बस बिना परमिट के पकड़ी गई, जिस पर मोटा जुर्माना किये जाने की कार्रवाही चल रही है। आरटीओ श्रीमती अर्चना परिहार द्वारा इस कार्रवाही को अंजाम दिया गया, जिससे बिना परमिट एवं क्षमता से अधिक सवारियां भरकर बसों को दौड़ा रहे बस ऑपरेटरों में हड़ंकप मच गया।      
    आरटीओ श्रीमती अर्चना परिहार को लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि अंबाह पोरसा मार्ग पर क्षमता से अधिक सवारियां भरकर दौड़ाई जा रही है, साथ ही सवारियों से अधिक किराया वसूला जा रहा है। उक्त सूचना पर से बुधवार को दोपहर आरटीओ द्वारा दल बल के साथ दिमनी थाना के नजदीक मार्ग पर चैकिंग पॉइंट लगाया गया, इस दौरान 10 बसों पर 14 हजार 500 रूपये का जुर्माना किया गया तो वहीं एक बस क्रमांक एमपी-06-पी-1051 बिना परमिट के दौड़ती हुई पाई गई। जिसे थाने में रखवाया गया।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार उससे लगभग 50 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया जायेगा। इस कार्रवाही में श्री कौशलेन्द्र भदौरिया, राजकमल सिंह, भानूप्रताप सिंह, जितेन्द्र तोमर सहित परिवहन विभाग के अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

    उल्लेखनीय है कि अम्बाह-पोरसा के अलावा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों तथा जौरा रोड़ पर तमाम बसे क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर अथवा बिना परमिट के दौड़ रही है, इसके अलावा अन्य टैक्सी भी कंडम हालत में इन मार्गो पर क्षमता से अधिक सवारियां भरकर ले जा रही हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। आरटीओ मुरैना को चाहिये कि वह उक्त कार्रवाही को निरंतर जारी रखें और ऐसे सभी वाहनों पर कार्रवाही की जाये, जो वाहनों में सवारियों को गाजर-मूली की तरह भरकर दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है।



कलेक्टर ने 22 आदतन अपराधियों का किया जिला बदर

Posted: 18 Feb 2021 08:32 PM PST

जिला दण्डाधिकारी मुरैना श्री बी. कार्तिकेयन ने पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय के प्रस्ताव पर 22 आदतन अपराधियों का जिला बदर किया है। इन 22 आदतन अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला दण्डाधिकारी मुरैना श्री कार्तिकेयन ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।                                             
    जिन 22 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है, उनमें ग्राम थोगापुरा थाना दिमनी निवासी 60 वर्षीय भूरे उर्फ भूरा पुत्र अल्लादीन मुसलमान, नंदपुरा पोरसा निवासी 40 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र गजराज सिंह तोमर, हनुमान का पुरा थाना सिंहोनिया निवासी 30 वर्षीय रामवीर पुत्र रामप्रसाद सखवार, ग्राम सिंहोनिया निवासी 35 वर्षीय अमर सिंह पुत्र सेवाराम, ग्राम छत का पुरा निवासी 30 वर्षीय रामकेश पुत्र चूरामन सखवार, ग्राम पांचोली निवासी 33 वर्षीय मनोज उर्फ अजीत सिंह पुत्र रामसिंह तोमर, ग्राम सिंहोनिया निवासी 39 वर्षीय कल्लू तोमर पुत्र अनंग सिंह पाल तोमर, ग्राम बघेल निवासी 36 वर्षीय महावीर पुत्र रामलखन सखवार, ग्राम जारह निवासी 46 वर्षीय महेन्द्र कुशवाह पुत्र पुन्ना कुशवाह, ग्राम माता बसैया निवासी 45 वर्षीय शिवसिंह उर्फ शिब्बू पुत्र जसवंत सिंह कुशवाह, ग्राम गढ़ीखेरा थाना सुमावली निवासी 30 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र परमाल कुशवाह, कैलोदा हाल जरेरूआ पेट्रॉल पंप के पास थाना नूरावाद निवासी धनिया उर्फ धनीराम पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह, जाटव मोहल्ला नूरावाद निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र उर्फ भर्रा पुत्र रामहेत जाटव, ग्राम रजौधा थाना नगरा निवासी 42 वर्षीय टाटा उर्फ उम्मेद ंिसह तोमर पुत्र मुन्नी सिंह तोमर, ग्राम टेंटरा निवासी 30 वर्षीय हरीसिंह पुत्र भौंरू जाटव, ग्राम गढ़ीखेरा थाना सुमावली निवासी 32 वर्षीय अतिपाल पुत्र केशव उर्फ केशवलाल कुशवाह, ग्राम जनकपुर थाना सिविल लाइन निवासी 39 वर्षीय पुलंदर गुर्जर पुत्र बकील सिंह गुर्जर, ग्राम जारौली थाना रामपुरकलां निवासी 40 वर्षीय सुरेश पुत्र अर्जुन जाटव, ग्राम जींगनी थाना माता बसैया निवासी 55 वर्षीय कैलाशी पुत्र राजाराम राठौर, ग्राम धौर्रा थाना नगरा निवासी 40 वर्षीय राघवेन्द्र सिंह तोमर पुत्र विजयसिंह तोमर, ग्राम पिपरई थाना सरायछोला निवासी 24 वर्षीय टिंकू उर्फ रविन्द्र जाटव पुत्र दयाराम जाटव, ग्राम बंधा थाना सरायछोला निवासी 27 वर्षीय रवि पुत्र फोदलिया धोबी के नाम शामिल है। 
    इन 22 आदतन अपराधियों कि आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला दण्डाधिकारी ने इन आदतन अपराधियों को आदेशित किया है, कि वह जिला मुरैना एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर एवं शिवपुरी की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चलें जाये। आदेश में कहा है कि यह 22 आदतन अपराधी बिना पूर्व स्वीकृति के मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर और शिवपुरी जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करें।
 

ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन पंजीयन शुल्क में छूट का आदेश जारी

Posted: 18 Feb 2021 08:30 PM PST

 राज्य शासन ने ग्वालियर व्यपार मेले की काल अवधि में मेले में विक्रय होने वाले गैर परिवहन यान और छोटे परिवहन यानों के लाइफ टाइम पंजीयन शुल्क में 50 प्रतिशत छूट देने का आदेश जारी किया है। इस छूट का प्रावधान उन ऑटो मोबाइल व्यापारियों पर लागू होगा जिन्होंने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ग्वालियर से ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में वाहन विक्रय किये जाने के लिए व्यापार प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो। अन्य राज्यों के ऑटो मोबाइल व्यवसायी ग्वालियर व्यापार मेले में यानों का विक्रय नहीं कर सकेंगे। 

    इस सुविधा का लाभ मात्र ग्वालियर मेले से क्रय किये गये ऐसे परिवहन यानों के मालिकों को मिलेगा, जिनका पंजीयन ग्वालियर परिवहन कार्यालय ग्वालियर में होना आवश्यक है। वाहनों का अस्थाई पंजीयन मान्य नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही ग्वालियर मेला परिसर में विक्रय होने वाले यानों के भौतिक निरीक्षण एवं पंजीयन के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का अस्थाई कार्यालय मेला परिसर में ही खोला जाएगा।

पटवारी बीपीएल के पात्र व्यक्तियों के अकारण आवेदनों को निरस्त न करें - कलेक्टर

Posted: 18 Feb 2021 08:28 PM PST

प्रायः जनसुनवाई में या फील्ड विजिट में मेरे सामने कई ऐसे आवेदन आते है कि पात्र व्यक्ति बीपीएल का आवेदन ऑनलाइन करता है, किन्तु बिना स्पॉट देखे हुये पटवारी उन आवेदनों को निरस्त कर देतेे है। इस प्रकार के आवेदन आगे मुझे प्राप्त हुये तो ऐसे पटवारियों के खिलाफ कार्रवाही करूंगा। ये निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने गत दिवस ग्राम धौंधा में भ्रमण के समय राजस्व अधिकारियों को दिये।    कलेक्टर धौंधा में निर्माण कार्यो का अवलोकन रहे थे, इस दौरान धौंधा की कमला पत्नि लालूराम ने आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें श्रीमती कमला ने कहा है कि मैंने बीपीएल कार्ड बनवाने के लिये कई बार आवेदन ऑनलाइन कराया है, किन्तु पटवारी स्पॉट जांच-परखें बिना ही आवेदन को निरस्त कर देते है। इस पर कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुये एसडीएम जौरा को आवेदन प्रस्तुत किया और स्पष्ट निर्देश दिये कि इस आवेदन की वस्तुस्थिति को देखे। बीपीएल पात्र व्यक्ति सभी बिन्दुओं के नॉर्मस पूरा करता है तो उसका बीपीएल कार्ड बनाया जाये और उस पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये। 
    कलेक्टर ने समस्त पटवारियों को निर्देश दिये है कि शासन की योजनाओं का लाभ लोंगो को मिले, पटवारी पात्र व्यक्तियों का बीपीएल कार्ड अवश्य बनवायें। उसे अकारण निरस्त न करें। 
 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अनेतिक रूप से चलने वाले सवारी वाहनों पर चालान की कार्रवाही की

Posted: 18 Feb 2021 08:25 PM PST

परिवहन आयुक्त के निर्देशों के तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबल संभाग के साथ एसएस सिकरवार, प्रभारी परिवहन चैक पोस्ट एवं प्रभारी संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड चंबल संभाग मुरैना एवं यातायात प्रभारी श्री रोहित यादव के साथ गुरूवार को यात्री बसों की सघन चैकिंग की गई। जिसमें लगभग 74 यात्री वाहनों को विभिन्न स्थानों पर चैक किया। बिना वैध दस्तावेज एवं बिना परमिट के दो यात्री बसों को सरायछोला थाने में, एक बस देवगढ़ थाने में एवं दो अन्य बस यातायात थाने में जब्त कर सुरक्षार्थ रखा गया। चार अन्य छोटे यात्री वाहन विभिन्न थानों में जप्त किये गये। चैकिंग के दौरान यात्री वाहनों से एक लाख 50 हजार 502 रूपये मोटरयान कर वसूल किया गया, यात्री वाहनों से अन्य अपराध में 99 हजार 500 रूपये, समन शुल्क वसूल किया गया। जब्त यात्री वाहनों से लगभग 2 लाख 47 हजार रूपये राजस्व प्राप्त हुआ है। यह कार्रवाही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार के मार्गदर्शन में की गई।  

 परिवहन आयुक्त के निर्देशों के तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबल संभाग के साथ एसएस सिकरवार, प्रभारी परिवहन चैक पोस्ट एवं प्रभारी संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड चंबल संभाग मुरैना एवं यातायात प्रभारी श्री रोहित यादव के साथ गुरूवार को यात्री बसों की सघन चैकिंग की गई। जिसमें लगभग 74 यात्री वाहनों को विभिन्न स्थानों पर चैक किया। बिना वैध दस्तावेज एवं बिना परमिट के दो यात्री बसों को सरायछोला थाने में, एक बस देवगढ़ थाने में एवं दो अन्य बस यातायात थाने में जब्त कर सुरक्षार्थ रखा गया। चार अन्य छोटे यात्री वाहन विभिन्न थानों में जप्त किये गये। चैकिंग के दौरान यात्री वाहनों से एक लाख 50 हजार 502 रूपये मोटरयान कर वसूल किया गया, यात्री वाहनों से अन्य अपराध में 99 हजार 500 रूपये, समन शुल्क वसूल किया गया। जब्त यात्री वाहनों से लगभग 2 लाख 47 हजार रूपये राजस्व प्राप्त हुआ है। यह कार्रवाही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार के मार्गदर्शन में की गई।  

नगर निगम के वार्ड 10 में शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया

Posted: 18 Feb 2021 08:23 PM PST

निगम के वार्ड क्रमांक 10 जौरी के पीछे कुछ लोंगो ने शासकीय जमीन पर मिट्टी भरवाकर अवैध कब्जा कर लिया था। जिसे आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता के निर्देशन में निगम के मदाखलत उड़नदस्ता टीम के प्रभारी श्री रिषीकेश शर्मा द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमणकारियों से करीबन 50 लाख रूपये की कीमत की शासकीय भूमि को मुक्त कराया।
 

मधुमक्खी पालन से प्रमोद के जीवन में आई मिठास

Posted: 18 Feb 2021 08:20 PM PST

अम्बाह विकासखण्ड के ग्राम सिरमौर निवासी श्री प्रमोद शर्मा पुत्र श्री रामशंकर शर्मा ने खेती को लाभ का धंधा साबित करके दिखाया है। प्रमोद शर्मा के जीवन में सरसों के अलावा मधुमक्खी पालन करने से उनके जीवन में मिठास आ गई है। अब वे खेती को लाभ धंधा साबित करा रहे है। 
    ग्राम सिरमौर निवासी श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि पिता एवं बाबा परंपरागत खेती किया करते थे, जिसमें खरीफ फसल में बाजरा, गेहूं के अलावा जब सरसों करनी होती तब खेत को खरीफ के समय खाली छोड़ना पड़ता था, तब कहीं सरसों की फसल उगाई जाती थी। इसके कारण खेती लाभ के धंधे की बजाय हर साल घाटे 

 का सौदा बनकर रह जाती थी। प्रमोद शर्मा ने बताया कि विगत दिवस आत्मा विभाग के मार्गदर्शन में मधुमक्खी पालन समूह का गठन किया जा रहा था, उस समय मैं भी वहीं मौजूद था । वहां मैंने भी मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया और शासन के सहयोग से मधुमक्खी रखने के लिये बॉक्स प्राप्त किया। मेरे द्वारा भी अपने खेत के पास बॉक्स रखने की सहमति दे दी। दो-चार दिन बाद मुझे बॉक्स मिले, मैंने अपने सरसों के खेत के पास बॉक्स लगा दिये, बॉक्स लगाने पर मात्र माइग्रेशन और लेवर का मामूली व्यय हुआ, किन्तु पूरे सीजन के बाद शहद से मुझे 2 लाख रूपये की आय शुद्ध प्राप्त हुई। इसके अलावा परंपरागत खेती से सरसांे, बाजरा से आय अलग प्राप्त हुई। जब रवी के समय खेती के साथ-साथ शहद से अतिरिक्त दो लाख रूपये की आय हुई तो मेरे परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई। घर-ग्रहस्थी का खर्च भी चल रहा है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, खाद-बीज के लिये अब किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। और परिवार का पूरा खर्च शहद से हुई आय से होने लगा। जबकि सरसों, गेहूं से वर्षभर में 60 से 70 हजार रूपये की ही आय प्राप्त होती थी। वर्षभर खेती से जो आय प्राप्त हुई, वो हमारे महत्वपूर्ण कार्यो के लिये एक पूंजी के रूप में एकत्रित हुई। तब प्रमोद ने बताया कि मधुमक्खी पालन से मेरे ही नहीं मेरे परिवार में मिठास घुल गई है। अब मेरे लिये खेती घाटे का सौदा नहीं, बल्कि फायदे का सौदा साबित हो रही है।

मुरैना जिले के 5 हजार 549 स्ट्रीट वेण्डर्स हुये लाभान्वित

Posted: 18 Feb 2021 08:14 PM PST

कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र में जिन छोटे व्यवसाईयो के धंधे चौपट हो गए थे, ऐसे परेशान जरूरतमंद व गरीब परिवारों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई है। गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स को व्यवसाय  फिर से शुरू करने के लिए 10-10 हजार रूपये ब्याजमुक्त सहायता राशि वितरित करने संबंधी स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुरैना जिले की मुरैना, जौरा, अम्बाह की जनपद पंचायत मुख्यालयों पर देखा गया।
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्ट्रीट वेण्डर्सो को 10-10 हजार रूपये के ब्याज मुफ्त सहायता राशि वितरण करने संबंधी स्वीकृति पत्र प्रदान किये, जिसमें मुरैना जिले के 5 हजार 549 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इन हितग्राहियों को 5 करोड़ 54 लाख 90 हजार रूपये के ऋण स्वीकृत पत्र जारी किये है।
    कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके गोस्वामी के साथ ही जिला लीड बैंक प्रबन्धक श्री कर्नल कुमार सहित जिला परियोजना प्रबन्धक दिनेश सिंह तोमर, जिला प्रबन्धको में श्री वीरेश भदौरिया, श्री द्वारिका प्रसाद धाकड़, श्री दिवाकर शर्मा, श्री अमित राजपूत, मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से जनपद जौरा, मुरैना, अम्बाह की तरफ से 30 हितग्राही भी उपस्थित है।
कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र में जिन छोटे व्यवसाईयो के धंधे चौपट हो गए थे, ऐसे परेशान जरूरतमंद व गरीब परिवारों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई है। गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स को व्यवसाय  फिर से शुरू करने के लिए 10-10 हजार रूपये ब्याजमुक्त सहायता राशि वितरित करने संबंधी स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुरैना जिले की मुरैना, जौरा, अम्बाह की जनपद पंचायत मुख्यालयों पर देखा गया।
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्ट्रीट वेण्डर्सो को 10-10 हजार रूपये के ब्याज मुफ्त सहायता राशि वितरण करने संबंधी स्वीकृति पत्र प्रदान किये, जिसमें मुरैना जिले के 5 हजार 549 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इन हितग्राहियों को 5 करोड़ 54 लाख 90 हजार रूपये के ऋण स्वीकृत पत्र जारी किये है।
    कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके गोस्वामी के साथ ही जिला लीड बैंक प्रबन्धक श्री कर्नल कुमार सहित जिला परियोजना प्रबन्धक दिनेश सिंह तोमर, जिला प्रबन्धको में श्री वीरेश भदौरिया, श्री द्वारिका प्रसाद धाकड़, श्री दिवाकर शर्मा, श्री अमित राजपूत, मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से जनपद जौरा, मुरैना, अम्बाह की तरफ से 30 हितग्राही भी उपस्थित है।
 

मुरैना जिले में 122.01 लाख मानव दिवस सृजित किये, 3 हजार 980 निर्माण कार्य पूर्ण किये

Posted: 18 Feb 2021 08:04 PM PST

 जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लेबर बजट लक्ष्य 108.62 लाख मानव दिवस के विरूद्ध 122.01 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके है, जो कुल लेबर बजट का 112.32 प्रतिशत है।

    जिले को वर्ष 2020-21 में 108.62 लाख मानव दिवस का भौतिक जक्ष्य एवं 36 हजार 460 लाख रूपये का वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके विरूद्ध 122.1 लाख मानव दिवस सृजित किये गये, जिस पर 36 हजार 450 लाख रूपये से अधिक का व्यय किया गया। जो लक्ष्य का 112 प्रतिशत तथा वित्तीय लक्ष्य की शतप्रतिशत उपलब्धी है।
    चंबल संभाग के संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि योजना के अन्तर्गत 9 हजार 851 निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये थे, जिनमें से अभी तक 3 हजार 980 निर्माण कार्य पूर्ण किये जा चुके है। शेष 5 हजार 871 निर्माण कार्य प्रगतिरत है।   
    श्री सिंह ने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत अम्बाह जनपद पंचायत में स्वीकृत 669 कार्यो में से 372 निर्माण कार्य पूर्ण किये गये है। जौरा जनपद पंचायत में 1 हजार 474 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 521, कैलारस जनपद पंचायत में 1 हजार 794 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 756, मुरैना जनपद पंचायत में स्वीकृत 1 हजार 205 निर्माण कार्यो में से 639, पहाडगढ़ जनपद पंचायत में 1 हजार 982 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 721, पोरसा जनपद पंचायत में 1 हजार 59 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 519 और सबलगढ़ जनपद पंचायत में 1 हजार 668 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 452 निर्माण कार्य पूर्ण किये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं :