बिजली कटौती से डगमगाया समाचार अपडेट – जल्दी लाइन पर आयेगा
ग्वालियर / मुरैना / भिण्ड 19 जनवरी । प्रिय शुभेच्छुओं, पिछले 14 जनवरी मकर संक्रान्ति से मुरैना म.प्र. में चल रही अंधाधुन्ध बिजली कटौती से गड़बड़ाये भिण्ड मुरैना और ग्वालियर के समाचार अपडेट को हम शीघ्र ही लाइन पर लाने की कोशिश कर रहे हैं । कृपया धैर्य रखें हमें सभी समाचार व फोटोग्राफ समय पर प्राप्त हो रहे हैं । लेकिन अघोषित व ऊटपटांग बिजली कटौती के चलते इन्हें समय पर अपडेट नहीं किया जा सका इसका हमें खेद है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें