नई दुनिया के ब्यूरो चीफ जितेन्द्र शर्मा का निधन
मुरैना 20 जनवरी 10, मुरैना के लोकप्रिय युवा पत्रकार एवं प्रसिद्ध समाचार पत्र दैनिक नई दुनियां के मुरैना जिला कार्यालय के ब्यूरो चीफ जितेन्द्र शर्मा आयु 40 वर्ष का कल ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण निधन हो गया । वे अपने पीछे पत्नी तथा एक पुत्र व एक पुत्री सहित पिता व भाई बहिनों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं । वे आगरा में कामायनी हास्पीटल में पिछले तीन दिन से भर्ती होकर उपचार करा रहे थे जहॉं एशिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आर.सी. मिश्रा उनका उपचार कर रहे थे जहॉं कल दोपहर 11: 30 बजे जितेन्द्र शर्मा ने अंतिम सांस ली । जितेन्द्र शर्मा के आकस्मिक व असामायिक निधन पर सम्पूर्ण पत्रकार जगत एवं समाजसेवीयों में शोक की लहर व्याप्त है । ग्वालियर टाइम्स परिवार अपने प्रिय मित्र के निधन पर शोकाकुल हो हार्दिक संवेदनायें व्यक्त कर स्व. शर्मा के परिवार को असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें