मातमी धुन के साथ कर्बला में ताजियों की विदाई
मुरैना 28 दिसम्बर 09 अंचल की अम्बाह तहसील में आज हिन्दू मुसलमानों में मिलजुल कर मातमी धुनों पर ताजियों का करबला में सुपर्द ए खाक किया । अम्बाह में 46 ताजियों को आज हिन्दू व मुसलमानों ने मिलकर एक साथ हजारों की संख्या में बारी बारी कंधा देकर पूरे अम्बाह शहर में घुमाते हुये तबर्रूक तकसीम करते हुये करबला के मैदान में ले जा कर अंतत: दफन कर दिया । ताजियों की शहर गश्त के दौरान लोगों की दर्शनार्थियों के रूप में जहॉं भारी भीड़ मौजूद थी वहीं महिलायें छतों से ताजियों के दर्शन कर रही थीं । पूरे शहर में जगह जगह लंगर लगाये गये थे और लोगों को मुफ्त शरबत, जलेबी, बूंदी, गुटका, जर्दा, प्रसाद, पुलाव, चने आदि बांटे जा रहे थे, कइर् लोग अपने घरों की छतों से ही तवर्रूक की बनी हुयी थैलियों को फेंक कर लोगों को सौंप रहे थे । हिन्दू मुस्लिम सभी लोगों ने मिल जुल कर करबला ले जाकर ताजियों को दफन कर दिया । इस दरम्यान पुलिस व प्रशासन की चौकस व्यवस्था रही तथा चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती के साथ अम्बाह एस.डी.एम. एम.एल.दौलतानी पूरे मौके मसरूफ रहे । पूरे दरम्यां ए दौर बिजली सप्लाई पूरी तरह गुल रही ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें