गुरुवार, 9 अप्रैल 2009

लोक सभा निर्वाचन 2009 : मुरैना में आज 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे

लोक सभा निर्वाचन 2009 : मुरैना में आज 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे

मुरैना 9 अप्रेल 2009/ लोक सभा निर्वाचन 2009 के तहत मुरैना- श्योपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए आज अंतिम दिन रिटर्निंग आफीसर श्री एम.के. अग्रवाल के समक्ष श्रीमती अंगूरी देवी, श्री रामबाबू, श्रीमती उदा, श्री विवेक आपटे, श्री विशनलाल अग्रवाल, श्री राजवीर सिंह , श्रीमती कलावती, श्री रामसेवक कतरोलिया, श्री विजय कुमार, श्रीमती अनीता चौधरी, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री मुरारी लाल रावत, श्री वृजनंन्दन भारद्वाज, श्री रामनिवास, श्री दिनेश राठौर, श्री गंधर्व सिंह, श्री रामसेवक, श्री जोगेन्द्र सिंह तथा श्री सतेन्द्र कुल 19 प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी पर्चे दाखिल किये गये । मुरैना- श्योपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 30 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा चुके हैं ।

लोकसभा निर्वाचन के लिए मुरैना के कलेक्टर न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्रों की समीक्षा 11 अप्रैल को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 अप्रैल रहेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :