शनिवार, 3 जनवरी 2009

बिजली कटोती पब्लिक पुलिस भिडंत

भिंड 3 जनवरी 09 अंततः चंबल में चल रही भारी बिजली कटौती को लेकर जन आक्रोश का लावा फूट ही पडा और गुस्साई जनता ने पावर हाउस और सुपरवायजर के घर भारी तोड फोड कर दी ! भिंड जिले के दबोह कस्बे में बिजली कटौती की विकराल समस्या से त्रस्त होकर भीड के रूप में पहले पावर हाऊस पर हल्ला बोल कर तोड फोड कर दी उसके बाद नाराज लोगों ने बिजली सुपरवायजर के घर हल्ला बोल कर तोड फोड कर दी । इसके बाद पब्लिक पुलिस भिडंत हुयी जिसमें पुलिस की लाठीयों से करीब डेढ दर्जन लोग घायल हो गये । जनता के भारी गुस्से के चलते चंबल में कभी भी विस्फोटक जन उपद्रव संभावित है । उल्लेखनीय है कि चंबल में बिजली सप्लाई पूरी तरह चरमरा गयी है और लोगों को 48 घंटे में केवल 2 घंटे ही बिजली मिल पा रही है जिससे जनता का आक्रोश भडका हुआ है !

कोई टिप्पणी नहीं :