सम्पूर्ण म.प्र. 01 जनवरी 09. म.प्र. के बातों के बताशे बाँटने वाले बतोले बाज मुख्यमंत्री शिवराज के चौपट राज में नये साल की पहली बोहनी ही खराब हो गयी ! और म.प्र. के बडबोले बतोले बाज मुख्यमंत्री के तथाकथित कपोल कल्पित स्वर्णिम म.प्र. को तगडा झटका उस समय लग गया जब नये साल की पूर्व संध्या पर ही कल्लू किल्विष का अँधेरा कायम हो गया !
आज के अखबारों में गरीब जनता के खून पसीने की कमाई को हराम का माल मान कर 17 करोड के विज्ञापन जारी कर अपनी खुद की तारीफ में कसीदें बाँचने वाले बतोले बाज शिवराज चौपट राज के स्वर्णिम म.प्र. ने अँधेरा कायम रहे के साथ नये साल में धमाकेदार प्रवेश किया !
मजे की बात यह रही कि बतोलेबाज शिवराज चौपटराज और मंत्रिमण्डल चौपटमण्डल के घरों को छोड कर शेष समूचे म.प्र. में 31 दिसम्बर और 01 जनवरी का पूरा दिन और रात अँधेरे में डूबे रहे । ग्वालियर, भिंड, मुरैना,श्योपुर,डबरा,दतिया,शिवपुरी,गुना आदि सभी जगह समाचार प्रकाशन के वक्त तक अँधेरा कायम था ।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें