शनिवार, 10 मार्च 2007

फोटो परिचय पत्र नहीं बनवाने पर मतदाता सूची से नाम हटाया जायेगा

फोटो परिचय पत्र नहीं बनवाने पर मतदाता सूची से नाम हटाया जायेगा

कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने फोटो खिंचवायें, ताकि उनके परिचय पत्र बनाये जा सके । उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनावों में फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी मतदाता ही अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे ।

       कलेक्टर ने नागरिकों और जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय एवं लोकहित के महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग प्रदान करें । उन्होंने कहा है कि मतदाता फोटो पहचान पत्र अत्यंतउपयोगी दस्तावेज है फोटो परिचय पत्र तैयार नहीं कराने वाले मतदाओं के नाम निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची से विलोपित भी किये जा सकते हैं ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :