शनिवार, 10 मार्च 2007

आज 38 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

आज 38 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 9 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में10 अगस्त को जिले के 38 मतदान केन्द्रों पर फोटो खींचे जायेंगे।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़, के मतदान केन्द्र 65 प्राथमिक शाला कैमारी, 66 मंडी कमेटी कार्यालय सुन्हेरी, 67 माध्यमिक शाला मांगरोल और 69 पंचायत भवन मांगरोल, कैलारस के मतदान केन्द्र 123, और 124 हायर सेकण्डरी स्कूल और 125 कन्या माध्यमिक विद्यालय 4/117 प्राथमिक शाला विलगांव क्वारी तथा 119 और 120 प्राथमिक शाला कुरौली, जौरा के मतदान केन्द्र 11 प्राथमिक शाला वृजगढ़ी, 10 प्राथमिक शाला चिन्नोनी, 13 प्राथमिक शाला हुसैनपुर , 15 और 16 प्राथमिक शाला कोटरा, 5/55 प्राथमिक शाला घुर्रा, 57 पंचायत भवन अरहेला और 58 माध्यमिक शाला अरहेला में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

       मुरैना के मतदान केन्द्र 24 से 29 महाविद्यालय मुरैना, अम्बाह के मतदान केन्द्र 64 माध्यमिक शाला सांगोली, 65 प्राथमिक शाला सांगोली , 66 और 67 माध्यमिक शाला भिडोसा, 68 प्राथमिक शाला लेपा, 69 और 70 माध्यमिक शाला कोलुआ 71 प्राथमिक शाला खरगपुर, 8/27 नगर पालिका भवन अम्बाह और 8/28 बालक हरिजन छात्रावास अम्बाह तथा पोरसा के मतदान केन्द्र 68 माध्यमिक शाला फूलसाय का पुरा, 70 कन्या शाला उसैथ और 71 प्राथमिक शाला विण्डवा में 10 अगस्त को मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :