मिलावटखोरी , कालाबाजारी के गढ़ मुरैना में कल होगी , एक दिन में भैस का दूध पिलाने की कवायद , कल मनायेगा हमेशा से कुम्भकर्ण की नींद सो रहा और सांड़ की तरह लगामहीन खाद्य विभाग '' उपभोक्ता जागरूकता दिवस''
ऐ जाने तुझे एक दिन जगा देंगें जिगर तू जागते रहना उसके बाद साल के पूरे 364 हमें जमकर खुर्राटे लगा कर सोना है , जाति देखकर , जगह देखकर , आसामी देखकर चरेंगें , जुगाली करते रहेंगें । तू सो गया या जाग रहा है यह कभी पता न लगायेंगें ।
मुरैना, 14 मार्च , ग्वालियर टाइम्स, कल दिनांक 15 मार्च 2016 एम.एस.रोड जनपद पंचायत मुरैना के सभाकक्ष में ''विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस '' मनाये जाने हेतु दोपहर दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें उपभोक्ताओं के हितों एवं उनके अधिकारों की जागरूकता हेतु संबंधित विभागों के अधिकारीयों द्वारा विभागीय योजनाओं / संवाओं की जानकारी दी जायेगी ।
ऐ जाने तुझे एक दिन जगा देंगें जिगर तू जागते रहना उसके बाद साल के पूरे 364 हमें जमकर खुर्राटे लगा कर सोना है , जाति देखकर , जगह देखकर , आसामी देखकर चरेंगें , जुगाली करते रहेंगें । तू सो गया या जाग रहा है यह कभी पता न लगायेंगें ।
मुरैना, 14 मार्च , ग्वालियर टाइम्स, कल दिनांक 15 मार्च 2016 एम.एस.रोड जनपद पंचायत मुरैना के सभाकक्ष में ''विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस '' मनाये जाने हेतु दोपहर दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें उपभोक्ताओं के हितों एवं उनके अधिकारों की जागरूकता हेतु संबंधित विभागों के अधिकारीयों द्वारा विभागीय योजनाओं / संवाओं की जानकारी दी जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें