तोमर राजवंश द्वारा चंद रोज पहले जारी किया किसानों के नुकसान व मुआवजे एवं सहायता राहत आदि को लेकर लिखा गया अपील पत्र अंतत: काम आ गया , ग्वालियर के एडवोकेट उमेश बोहरा ने भारी दुखी और पीडाग्रस्त होकर अंतत: एक जनहित याचिका ग्वालियर चम्बल सम्भाग के किसानों की इस व्यथा के संबंध में माननीय हाईकोर्ट खण्डपीठ ग्वालियर के समक्ष दायर कर दी है और हाईकोर्ट ने भी इस पर सख्त रूख व सख्त तेवरो अंदाज के साथ , म.प्र. सरकार और म.प्र. के भ्रष्ट सरकारी तंत्र से सारा अगला पिछला जमीनी हिसाब किताब मांगा है , इसके अलावा सारे अगले पिछले हुये किसानों के नुकसान और उनको बंटे मुआवजे की पाई पाई का हिसाब , बैंक खातों की डिटेल्स और किसानों के बयान तलब करने के लिये सरकार को नोटिस जारी कर दिये हैं , मामला सी.बी.आई. जांच में जाने के संकेत मिले हैं , इसके साथ ही यह संकेत भी मिले हैं कि अकेले ग्वालियर चम्बल संभाग के करीब 5 - 6 हजार अफसर और कर्मचारी इस मामले में जेल जायेंगें - लीजिये पढि़ये पूरी खबर विस्तार से www.gwaliortimes.in
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें