बेहद प्रसिद्ध ब्लॉग चम्बल की आवाज फिर से इंटरनेट पर उपलब्ध होगा :
सिब्बू सरकार का एक सबसे बड़ा झूठ और फर्जी हेल्पलाइन नंबर की कहानी तो
हम आज आपको बता ही चुके हैं .... अब इन नंबरों को देख लीजिये .... ये
नंबर बाकायदा मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपनी वेबसाइट पर
जारी किये गये हैं ..... ये नंबर भी कभी नहीं लगते और इन नंबरों पर कभी
कोई जन शिकायत दर्ज नहीं की जाती .... इन सब फर्जी नंबरों के अलावा
इन्हीं लोगों की वेबसाइटों पर इनके फर्जी ई मेल पते भी दिये हुये हैं ...
जिन पर कभी भी कोई ई मेल रिसीव नहीं होती , हमेशा वापस लौट आती है और
रिपोर्ट आती है कि इस नाम का कोई ई मेल पता उपलब्ध नहीं है ..... हमने
ऐसी लौटी हुई सारी ई मेल लगातार सन 2009 से संभाल कर रखी हुई हैं ....
ग्वालियर टाइम्स म.प्र. सरकार के ऐसे ही इसी तरह के सैकड़ों फर्जीवाड़ों
और झूठ के पुलिंदों पर बाकायदा किश्तबद्ध एक श्रंखलाबद्ध आलेख एवं
विस्तृत सामग्री का प्रकाशन शुरू करने जा रहा है , म.प्र. डायरी एवं
मुरैना डायरी जो कि काफी समय से एक अरसे से ग्वालियर टाइम्स पर प्रकाशित
नहीं की जा रही थी अब आप हर हफ्ते उसे हमारे विभिन्न प्रिंट संस्करणों,
प्रसिद्ध पत्रिकाओं यूथ मीडिया तथा हमारी लोकप्रिय पत्रिका नोबलयूथ सहित
इंटरनेट पर प्रकाशित किये जाने वाले हमारे विभन्न सभी 23 ब्लॉगों,
ग्वालियर समाचार, भिण्ड समाचार, मुरैना समाचार, चम्बल की आवाज, जनता की
आवाज, चंबल मित्र, ग्वालियर टाइम्स (वर्ड प्रेस पर) तथा इसके अलावा हमारी
मूल वेबसाइटों ग्वालियर टाइम्स सहित सभी 8 वेबसाइटों पर नियमित रूप से
पढ़ा जा सकेगा , इनके फर्जीवाड़े और झूठ एवं लफ्फाजी के वीडियो वर्जन
हमारे यू टूयूब चैनलों के अलावा सिंडिकेशन सर्विसेज में भी उपलब्ध
रहेंगें , हमारी सभी सिंडिकेटेड वेबसाइटों पर भी यह सब श्ररंखलायें एक
साथ प्रकाशित व प्रसारित की जायेंगी ... अन्य लोग जो इसे सिंडिकट या शेयर
करना चाहें उनके लिय इन सबके एटम एवं आर.एस.एस. फीड के अलावा एक्स.एम.एल.
फीड भी उपलब्ध रहेंगें .... हमारी यह श्रंखलायें नियमित रूप से 01 मार्च
2014 से सभी जगह एक साथ प्रकाशित होगीं किंतु मुरेना डायरी का प्रकाशन 01
फरवरी से प्रारंभ हो जायेगा , बेहद प्रसिद्ध और सर्वाधिक लोकप्रिय हमारा
ब्लॉग चम्बल की आवाज इसी माह के अंत तक दोबारा से प्रकाशति होना शुरू हो
जायेगा, तदनुसार हमारे सभी पुराने एवं नये सुधी पाठकजन व दर्शकजन कृपया
नोट कर लें - पूर्ववत सहयोग की अपेक्षा व आकांक्षा के साथ - आपका -
नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनंद'' , प्रधान संपादक एवं सी.ईओ. ग्वालियर टाइम्स
ग्रुप , प्रबंध निदेशक , देवपुत्र प्रा. लिमिटेड ग्रुप
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें