भाजपा के मुरैना सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का क्षत्रिय महासभा ने चुनावों में विरोध की चेतावनी दी
ए.बी.वी.पी नेता विमल तोमर की कथित हत्या से क्षुब्ध है क्षत्रिय महासभा
ग्वालियर / मुरैना 10 फरवरी 12 , कल तक भाजपा नेता और मुरैना सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर का साथ दे रहा और नरेन्द्र सिंह तोमर को पहले विधायक और फिर सांसद बनवाने वाला ग्वालियर चम्बल का क्षत्रिय समाज अब भाजपा नेता के खिलाफ मुखर विरोध में खड़ा हो गया है, क्षत्रियों का एक प्रमुख संगठन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सुर बदल गये हैं और ग्वालियर चम्बल के क्षत्रिय राजपूतों ने नरेन्द्र सिंह तोमर का म.प्र. में होने वाले सन 2013 के चुनावों में खुलकर विरोध करने की घोषणा कर दी है महासभा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मीडिया प्रभारी रामराज सिंह राजावत ने बताया कि विमल तोमर जी के मृत्यु को लेकर भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव नरेन्द्र सिंह तोमर को एक चेतावनी पत्र देगी यदि आपने विमल तोमर जी कि म्रत्यु के कारणों के सी बी आई जांच नहीं करायी तो हम आपका 2013 के चुनावों में विरोध करेगे क्योकि विमल तोमर जी क्षत्रिय सामाज के एक ऊर्जावान कार्यकर्ता थे और उन जैसा व्यक्ति आत्महत्या कर ही नहीं सकता हैं इसके अलावा हमें संदेह हैं कि उनकी गर्दन पर जो निसान हैं वो गर्दन के नीछे के हिस्से में हैं मतलब साफ़ हैं कि उनकी हत्या हुई हैं इसके लिए हम सी बी आई जांच के मांग करते हैं
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें