मुरैना में जोरदार वारिश ... वारिश जारी है
मुरैना 12 मई 2011 , अचानक मौसम में आये तेज बदलाव के चलते मुरेना में आज रात जोरदार वारिश हो रही है । रात 1 बज कर 15 मिनिट पर प्रारंभ हुयी वारिश इस खबर के लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्त तक जारी है । उल्लेखनीय है कि आते जाते बादलों की धूप छांव कल सुबह से ही चल रही थी जो आज रात जोरदार वारिश में तब्दील हो गयी । अभी वारिश जारी है , इस वारिश से तापमान में अचानक गिरावट आ गयी है और रात्रि में इस वक्त मौसम ठंडा और सुहाना हो गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें