हल्की गुलाबी सर्दी ने चंबल अंचल में दस्तक दी
मुरैना / भिण्ड 26 सितंबर इन दिनों चंबल घाटी में मौसम का बदलाव जारी है और अंचल में रात्रिकालीन गुलाबी सर्दी सुबह 10 बजे तक के लिये दस्तक दे चुकी है । जहॉं मौसमी बीमारियों ने भी साथ ही साथ अंचल में अपने कदम रखे हैं वहीं खांसी सर्दी और छींक जुकाम के मरीज भी आमतौर पर नजर आने लगे हैं ।
हालांकि धूल रेत उड़ना अभी बदस्तूर जारी है लेकिन रात में गिर रही ओस और चल रही हवाओं से वायरस और रोगाणु व कीटाणु अभी स्थिर रह कर हमला नहीं कर पा रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें