फेसबुक पर नौजवानों और बच्चों तथा नामी गिरामी नेताओं, बिजनेसमेनों , प्रतिष्ठित हस्तियों को फंसाने वाले काल गर्लों के रैकेट की रिपोर्टिंग करने पर भोपाल के एक अखबार ''देखो भोपाल के प्रधान संपादक अकील अली को गुण्डों द्वारा जान से मारने की धमकी 6 जुलाई 2011 को दी गयी है, घटना की रिपोर्ट अली द्वारा पुलिस को की गयी है किन्तु गुण्डे अभी तक पुलिस की पहुंच से परे हैं । उल्लेखनीय है कि फेसबुक पर हजारों की संख्या में काल गर्ल रैकट द्वारा फर्जी फेक आई.डी. बनाकर युवक युवतियों और प्रतिष्ठित लोगों को अपने जाल में फंसाया जाता है, अकील अली इसी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे । ग्वालियर टाइम्स परिवार घटना की कठोर शब्दों में भत्र्सना करता है और देखो भोपाल के प्रधान संपादक अकील अली के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष में साथ देने व सहयोग का संकल्प व्यक्त करता है , ग्वालियर टाइम्स परिवार म.प्र. पुलिस से इल्तिजा करता है कि धमकी देने वाले गुण्डों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये साथ ही म.प्र.शासन से पत्रकारों की सुरक्षा किये जाने के पुख्ता इंतजाम करने की मांग करता है । देखो भोपाल के संबंधित समाचार की न्यूज कर्टिंग संलग्न है
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें