मुरैना 18 मार्च 2011 , आज दोपहर 11 बजे से टाटा और एयरसेल कंपनियों के जी पी आर एस नेटवर्क एक साथ ध्वस्त होकर ठप्प हो गये , जिससे दोनों कंपनीयों की इंटरनेट सेवायें बंद हो गयीं हैं । इस खबर के लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्त दोपहर 2 बजे तक तीन घण्टे बाद भी अपनी सेवायें चालू नहीं कय पाईं थीं । एयरसेल ने तो अपना कस्टमर केयर का सर्विस नंबर ही पूरी तरह चंबल अंचल में ब्लॉक करके आज बंद कर दिया है । परिणामस्वरूप दोनों कंपनीयों की इंटरनेट सेवायें पिछले तीन घण्टे से बंद पडी हैं ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Making email access easy
http://mail.ovi.com
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें