एयरसेल पर फेसबुक, ऑरकुट और टविटर ब्लॉक किया गया
मुरैना 27 फरवरी 2011 , एयरसेल के मोबाइल पॉकेट इण्टरनेट कनेक्शनों पर आज रात 12 बजे से फेसबुक, ऑरकुट, टिवटर जैसी सोशल नेटवर्क साइटें ब्लॉंक कर दी गयीं हैं, इस खबर के लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्त दोपहर 12 बज कर 15 मिनट तक एयरसेल की नेटवर्क पर फेसबुक, ऑरकुट ओर टिवटर ब्लॉंक चल रहे थे ।
कारण और वजह अभी तक ज्ञात नहीं है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें