किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डा. रामकृष्ण कुसमरिया 30-31 को मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर जायेंगे
भोपाल 28 जनवरी 2011 किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डा. रामकृष्ण कुसमरिया 29 जनवरी को रात्रि में 9 बजे भोपाल एक्सप्रेस से मुरैना जायेंगे। वे 30 जनवरी, को प्रात: 10.30 बजे मुरैना में पाला प्रभावित क्षेत्रों के कृषकों से मिलेंगे। इसी दिन मुरैना में अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 12.30 बजे मुरैना से भिण्ड के लिए प्रस्थान कर अपरान्ह 3.30 बजे भिण्ड पहुँचकर पाला प्रभावित क्षेत्रों के कृषकों से मिलेंगे तथा अधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री कुसमरिया रात्रि में भिण्ड से ग्वालियर जायेंगे।
डा. कुसमरिया 31 जनवरी को ग्वालियर में पाला प्रभावित क्षेत्रों के कृषकों से मिलेंगे। इसके बाद ग्वालियर में अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर एक बजे ग्वालियर से शिवपुरी जायेंगे। शिवपुरी में पाला प्रभावित क्षेत्रों के किसानों से मिलेंगे तथा अधिकारियों की बैठक लेंगे। डा. कुसमरिया शाम 6 बजे शिवपुरी से ग्वालियर पहुंचेंगे। ग्वालियर से रात्रि में 9 बजे जी.टी. एक्सप्रेस से प्रस्थान कर एक फरवरी को प्रात: 5.35 बजे भोपाल वापिस आयेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें