मुरैना में कबाडि़ये के गोदाम में भीषण आग, प्रशासन मौके पर पहुँचा
मुरैना 21 जून 10, स्थानीय सीताराम धर्मशाला के सामने स्थित एक कबाडि़ये के गोदाम में आज शाम को भीषण आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सीताराम पतिराम की धर्मशाला के सामने स्थित स्वदेश- भोपाल अखबार कार्यालय के बगल में स्थित एक कबाडि़ये के गोदाम में वहॉं से गुजर रही एक बारात में चली आतिशबाजी से आग लग गई । खबर लिखे जाने तक कबाड़ा धू धू कर जल रहा था, ओर भारी धुऑं आसमान में छाया हुआ था। मौके पर सिटी कजिस्ट्रेट एस.डी.एम. पुलिस सहित प्रशासन मौके पर पहुंच चुका था और आवश्यक कार्यवाही में जुटा था। बारात को वहॉं रोक कर बिठाल कर रखा गया है । उल्लेखनीय है कि कई साल पुरानी यह कबाड़े की गोदाम नाला नंबर एक पर संचालित है, और गोदाम खुले में सुरक्षित स्थान पर था। लेकिन बारात में चल रही आतिशबाजी से लगभग खुले गोदाम में रखे किसी कबाड़े ने आग बैठ गई , और धीरे धीरे पूरे गोदाम में आग लग गई ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें