मुरैना में भारी बिजली कटोती से मची त्राहि त्राहि
मुरैना 25 मई 10 , मुरेना में भीषण गर्मी से परेशान लोगों पर आज सुबह से बिजली कटौती का भी जम कर कहर टूट रहा है । आज सुबह 6 बजे से शुरू हुयी बिजली कटौती इस खबर के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त दोपहर 1 बजे तक जारी है । खबर लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त मुरैना में बिजली सप्लाई बन्द थी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें