शुक्रवार, 20 अगस्त 2010

संभागीय मुख्यालय 43 घण्टे से अंधेरे में

मुरैना 20 अगस्त 10 , परसों से पॉवर शट डाउन से लगातार पल पल अंधकार में डूबा चम्बल संभाग का संभागीय मुख्यालय शहर मुरैना में परसों सुबह 6 बजे से गुल बिजली 43 घण्टे बाद भी बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी है । खबर लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्त रात 12 बज कर 45 मिनिट तक समूचे शहर में पावर शट डाउन चल रहा है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Making email access easy
http://mail.ovi.com

कोई टिप्पणी नहीं :