मंगलवार, 13 अप्रैल 2010

भारत सरकार द्वारा ज्योतिषीय चिन्हों पर कल 12 विशेष डाक टिकट जारी किये जाएंगे

भारत सरकार द्वारा ज्योतिषीय चिन्हों पर कल 12 विशेष डाक टिकट जारी किये जाएंगे

डाक विभाग कल ज्योतिषीस राशिचक्र पर विशेष डाक टिकट जारी कर रहे हैं। डाक विभाग राशिचक्र संकेतों पर टिकटों के सेट के साथ-साथ जो डिजाइनें शामिल किया  है, उनकी अवधारणाएं भारतीय लोक कलाओं से ली गई हैं। इसमें 4 प्रतुख रंगों में 12 राशियों के संकेत दिए गए हैं। ये चार रंग पृथ्वी, वायु, अग्नि तथा जल के प्रतीक हैं।

       ये डाक टिकट 15 अप्रैल, 2010 से समूचे देश में डाक टिकट ब्यूरो प्राप्त किए जा सकेंगे। डाक विभाग भारत की समृध्द सांस्कृतिक धरोहर की झांकी प्रस्तुत करने के लिए समय-समय पर ऐसे विशेष डाक टिकटों को जारी करता रहता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :