सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

मुरैना पुलिस अधीक्षक की विदाई एवं स्वागत

मुरैना 21 फरवरी 10 , आज यहाँ मुरैना जिला के पत्रकारों, वरिष्ठ अभिभाषकों , गण्यमान्य नागरिकों प्रतिष्ठित समाजसेवीयों , जन प्रतिनिधियों ने भारी सँख्या में एकत्रित होकर मुरैना के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का विशाल समारोह आयोजित कर नागरिक अभिनंदन एवं विदाई कार्यक्रम किया । ज्ञातव्य है कि संतोष सिंह को जबलपुर का पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है । संतोष सिंह के स्थान पर मुरैना पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदस्थ हुये गौरव राजपूत का भी इस अवसर पर बेहतर कार्यकाल की कामना के साथ स्वागत किया गया । विस्तृत समाचार वेबसाइट पर देंखें ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Store: New apps daily
http://store.ovi.com/?cid=ovistore-fw-bac-na-acq-na-ovimail-g0-na-3

कोई टिप्पणी नहीं :