मंगलवार, 26 जनवरी 2010

श्री रामसनेही को एक लाख रूपये का मध्यप्रदेश संत रविदास स्मृति सेवा पुरस्कार देने की घोषणा

श्री रामसनेही को एक लाख रूपये का मध्यप्रदेश संत रविदास स्मृति सेवा पुरस्कार देने की घोषणा

भोपाल 25 जनवरी 10। राज्य शासन ने वर्ष 2008-09 के लिये श्री रामसनेही, अध्यक्ष-विमुक्त जाति अभ्युदय संघ, ग्वालियर, चंबल संभाग वाटर र्वक्स कालोनी-मुरैना को एक लाख रूपये राशि ' का मध्यप्रदेश संत रविदास सेवा पुरस्कार ' प्रदान किये जाये की घोषणा की है। श्री रामसनेही को यह पुरस्कार उनके द्वार अनुसूचित जातियों के सामाजिक उत्थान के लिये किये गये उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु दिया जावेगा। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :