बुधवार, 7 जनवरी 2009

दो पंचायत कर्मी बदले

दो पंचायत कर्मी बदले

मुरैना 3 जनवरी 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत टेंटरा एवं ग्राम जबाहरगढ़ जनपद पंचायत सबलगढ़ के पंचायत कर्मियों / सरपंचो की आपसी सहमति तथा ग्राम पंचायत के ठहराव के आधार पर पंचायत कर्मी श्रीमती सीमा शर्मा को ग्राम पंचायत टेंटरा से ग्राम पंचायत जबाहरगढ़ और श्री रामसिंह कुशवाह ग्राम पंचायत जबाहरगढ़ से ग्राम पंचायत टेंटरा का सचिव घोषित किया गयाहै ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :