गुरुवार, 22 अक्टूबर 2009

झगडे में घायल चाचा भतीजे का मुरैना जिला चिकित्सालय में इलाज, चाचा भतीजे पर हमला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

झगडे में घायल चाचा भतीजे का मुरैना जिला चिकित्सालय में इलाज, चाचा भतीजे पर हमला

मुरैना..सिहोनिया थाना क्षेत्र के ग्राम सांगोली में गत दिवस चाचा ..भतीजे पर प्राण घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायलों को इलाज हेतु शासकीय अस्पताल खडियाहार में दाखिल कराया गया घायलों की हालत को गंभीर होने की बजह से डाक्टरों ने जिला अस्पताल मुरैना के लिये रेफर कर दिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांगोली निवासी रामनरेशसिंह तोमर और उसके भतीजे धीरेन्द्र सिंह तोमर पर गांव के ही शैलेन्द्र सिंह व भूरे सिंह तोमर ने उस समय फरसा व लाठी से हमला कर दिया जब वह अपने कुआ पर कार्य कर रहे थे। हमले की बजह आरोपीगणों को कुआ पर शराव पीने से मना करना बताया जा रहा है। शनिवार को लक्ष्मी पूजन के दिन किये गये हमले में घायल चाचा भतीजे को इलाज हेतु खडियाहार अस्पताल लाया गया। पुलिस थाना सिहोनिया ने हमलावरों के बिरूद्ध धारा 294,323,506वी का मामला कायम कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :