मुरैना 7 फरवरी 09, चंबल के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अचानक कई चोरों और डकैतों ने धावा बोल दिया है ।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में अचानक बेतहाशा वृद्धि हो गयी है । अब तक कई किसानों के घरों में चोरीयाँ हो चुकीं हैं साथ ही सैकडों गाय और भैंसें भी चोरी से हाँक लीं गयीं हैं । किसानों का कहना है कि पुलिस चोर पकडना तो दूर रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती ।
दूसरी ओर चंबल में अचानक बढी अपहरण और लूट की वारदातों के पीछे नये डकैत गिरोहों की आमद के साथ पुलिस द्वारा मुठभेड में मृत बताये गये डकैत जगजीवन परिहार को कुछ किसानों द्वारा जीवित देखे जाने और वारदातें किये जाने के दावे से अँचल में खौफ और दहशत फैल गयी है । नये डकैत गिरोहों में राजवीर सिंह का गिरोह प्रमुख है । फिलहाल इस गिरोह के निशाने पर बहुजन समाज पार्टी से जुडे हरिजन और ब्राह्मण हैं । सूत्र बताते हैं कि राजवीर सिंह गिरोह इन दिनों अपनी ताकत बढाने में लगा है और चुन चुन कर ऐसे लोगों की मदद कर रहा है जिन्हें राजनीतिक या अन्य कारणों से फर्जी हरिजन एक्ट के केसों में फंसा कर परेशान किया गया है या जिन्हें चोरी चपाटी या लूट करके बसपा कार्यकर्ताऔं ने सताया हो । इस गिरोह की पकड जहाँ दिनोँदिन मजबूत होने की खबर है वहीं जगजीवन परिहार का समर्थन व सहयोग इस गिरोह को मिलने की खबर की भी पुष्टि हुयी है ।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें