सोमवार, 15 दिसंबर 2008

मुरेना मेला शुरु पर हुआ हाट मेँ तब्दील

मुरैना 15 दिसम्बर अँचल का ऐतिहासिक पशुपतिनाथ महादेव मेला हालांकि इस बार चुनावोँ के चलते समय पर प्रारंभ नहीँ हुआ और उसके बाद भी अपने समापन के वक्त शुरु हुये इस मेले का अन्य तकलीफ देह पहलू यह भी है कि किसी समय अपने भव्य और विराट रुप मेँ लगने वाला यह मेला प्रशासनिक उदासीनता और नगरपालिका की लापरवाही के चलते अब महज एक हाट मेँ बदल कर रह गया है ! ज्ञातव्य है कि कभी इस मेले का काफी प्रचार प्रसार किया जाता था लेकिन अब यह सब बंद हो गया है ! उल्लेखनीय है कि ग्वालियर टाइम्स की स्वामी संस्था नेशनल नोबल यूथ अकादमी को इसी मेले मेँ सर्वोत्तम प्रदर्शनी लगाने का वर्ष 1994 का प्रथम पुरुस्कार मिल चुका है !

कोई टिप्पणी नहीं :