जौरा नगर पंचायत की मत गणना सम्पन्न
मुरैना 26 जून 08/ जौरा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 11 जून को हुए मतदान में प्राप्त मतों की मतगणना आज सम्पन्न हुई ।
रिटर्निंग ऑफीसर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा श्री आर.पी.एस.जादौन के अनुसार आज सम्पन्न मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रदेवी भर्रा 5943 मत प्राप्त कर बिजयी हुई । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक शर्मा को 5330 और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री प्रेम संतोष शर्मा को 1845 मत प्राप्त हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें