मंगलवार, 9 दिसंबर 2008

पंचायत मंत्री रूस्‍तम का सफाया, मुरैना जिले के में सबको बराबर मिलीं सीटें, कुछ यूं रहा परिणाम

पंचायत मंत्री रूस्‍तम का सफाया, मुरैना जिले के में सबको बराबर मिलीं सीटें, कुछ यूं रहा परिणाम

 

मुरैना 8 दिसम्बर 08/ मुरैना जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन परिणाम घोषित कर दिये गये हैं । जिले के विधानसभा क्षेत्र सबलगढ और सुमावली से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जौरा और मुरैना से बहुजन समाजपार्टी तथा दिमनी और अम्बाह से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजयी रहे हैं ।

       विधानसभा क्षेत्र 03 सबलगढ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री सुरेश चौधरी अपने निकटतम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री मेहरबान सिंह रावत को 9041 मतों के अंतर से हराकर विजयी हुए हैं । भारतीय कांग्रेस के श्री सुरेश चौधरी को 40015 तथा भाजपा के मेहरवान सिंह रावत को 30974 मत मिले । तीसरे स्थान पर रहे बसपा के श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा को 23539 मत प्राप्त हुए ।

       विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा से बसपा के श्री मनीराम धाकड़ 36485 मत प्राप्त कर विजयी हुए हैं । इनके निकटतम प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री वृन्द्रावन सिंह को 27890 मत प्राप्त हुए । जीत का अंतर 8595 मतों का रहा । भाजपा के श्री नागेन्द्र तिवारी 17610 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे ।

       विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ऐदल सिंह कंषाना 9651 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुए । इन्हें 46490 तथा इनके निकटतम प्रत्याशी बसपा के श्री अजबसिंह कुशवाह को 36839 मत मिले । तीसरे स्थान पर रहे  भाजपा के श्री गजराज सिंह सिकरवार को 31688 मत प्राप्त हुए ।

       विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना से बसपा के परसराम मुदगल अपने निकटतम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री सोवरन सिंह मावई को 5336 मतों के अंतर से हराकर विजयी घोषित हुए हैं । श्री मुदगल को 39242 और श्री मावई को 33906 मत प्राप्त हुए । भाजपा के श्री रूस्तम सिंह 23662 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे ।

       विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी से भाजपा के श्री शिवमंगल सिंह तोमर 24777 मत प्राप्त कर विजयी हुए हैं । इनके निकटतम प्रत्याशी बसपा के श्री रविन्द्र सिंह तोमर को 24521 मत मिले हैं । जीत का अंतर 256 मतो का रहा । तीसरे स्थाने पर रहे  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री गिर्राज डण्डोतिया को 22470 मत प्राप्त हुए ।

       विधानसभा क्षेत्र 08 अम्बाह से भाजपा के श्री कमलेश जाटव अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी बसपा के सत्यप्रकाश को 3927 मतों के अंतर से हराकर विजयी घोषित हुए हैं । श्री कमलेश जाटव को 29156 और श्री सत्यप्रकाश को 25229 मत मिले । भारतीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री सुरेश जाटव 15895 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :