रविवार, 21 सितंबर 2008

प्रतिभा खोज चयन परीक्षा 16 नवम्बर को

प्रतिभा खोज चयन परीक्षा 16 नवम्बर को

मुरैना 19 सितम्बर 08/ राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज की प्रथम चयन परीक्षा 16 नवम्बर रविवार को मुरैना जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है । राज्य स्तरीय प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर एन.सी.ई.आरटी.द्वारा 10 मई 09 को आयोजित होने वाली द्वितीय चरण परीक्षा में शामिल किया जावेगा ।

       जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी के अनुसार इस परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का पता लगाना एवं प्रतिभा एवं उससे संबंधित विषयों को प्रोत्साहित करना है । इस परीक्षा में 1000 छात्रवृत्तियां प्रदान की जावेगी । जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत , अनुसूचित जन जाति के लिए 7.5 प्रतिशत एवं विकलांगों के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण रहेगा । राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को नियमानुसार 500 रूपये प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदाय की जायेगी । इस परीक्षा में मानसिक योग्यता परीक्षा एम.ए.टी (ब) शैक्षणिक योग्यता परीक्षा एस.ए.टी. विज्ञान, सा.वि. एवं गणित विषय शामिल रहेगें । राष्ट्रीय स्तर पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई 2009 रहेगी। आवेदन पत्रों को एन.सी.ई.आर.टी.की बेबसाइट .दड़ङ्ढध्दद्य.दत्ड़.त्द अथवा रा.शि.के.की. बेबसाइट .द्मद्मठ्ठ.द्र.ढ़दृध्.त्द पर डाउन लोड कर प्राप्त किया जा सकता है । म.प्र. में आयोजित प्रथम एवं ध्दितीय स्तर की परीक्षा के लिए कोई श       ुल्क नहीं लिया जायेगा । परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशा- निर्देश जिला शिक्षा केन्द्र पर कार्यालयीन समय में देखें जा सकते हैं ।

 

1 टिप्पणी :

Prasun ने कहा…

एन.टी.एस.इ की तयारी काफ़ी महत्वपूर्ण है . आगि आने वाले प्रतियोगिताओं को मद्दे नज़र रखते हुए 10 वि कक्षा के छात्र/छात्राओं को इसमे विशेष रुचि लेनी चाहिए. इस परीक्षा में छात्रों की सतर्कता देखि जाती है . परीक्षा के बारे अधिक जानकारी के लिए आप निसंकोच संपर्क कर सकते हैं --- १५६, शारदा विहार, नए हाई कोर्ट के पास, सिटी सेंटर, ग्वालियर. फ़ोन न. - ९४२५७३४५५७ (9425734557) इ -मेल : prasun.gupta@gmail.com
(श्री प्रसून गुप्ता २००१ के एन.टी.एस.इ परीक्षा में पंजाब से प्रथम आए थे ..... उनसे किसी भी परीक्षा के बारे निःशुल्क सलाह ली जा सकती है )