जवरन भैंस चोरी का प्रयास
मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र के ग्राम खासखेरा में बीती रात को मवेशी चोरों ने दो भैंस वोरी करने का प्रयास कि मगर ग्रामीणों ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम खासखेरा निवासी राजवीर गुर्जर के घर के सामने से मवेसी चोर रात में भेंस खोल कर लेजा रहे थे कि राजवीर के परिजनों ने चोरों का पीछा कर उनके कब्जे से भेसे छुडालीं।
उक्त आशय की शिकायत फरियादी ने सरायछोला थाना जाकर दर्ज कराई पुलिस ने संदेही रामनिवास,भारत गुर्जर के खिलाफ धारा 382 का मामला कायम कर प्रकरण बिबेचना में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें