शनिवार, 5 सितंबर 2009

हरियाणा में चुनाव पूर्व धराशायी होते गठबंधन

हरियाणा में चुनाव पूर्व धराशायी होते गठबंधन

निर्मल रानी

       आगामी 13 अक्तूबर को हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में राजनैतिक घमासान तेंज हो गया है। अत्याधिक आत्मविश्वास से भरपूर दिखाई दे रहे राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जहां एक बार पुन: कांग्रेस पार्टी की राज्य में सत्ता वापसी को लेकर आश्वस्त नंजर आ रहे हैं, वहीं हरियाणा के सभी विपक्षी दलों तथा उनके गठबंधन सहयोगियों के मध्य सगाई व तलांक का सिलसिला अभी से शुरु हो गया है। अभी मात्र एक पखवाड़ा पूर्व ही राज्य की एक मंजबूत कही जा सकने वाली विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल तथा भारतीय जनता पार्टी के बीच हुआ चुनावी गठबंधन राज्य में चुनाव की घोषणा से पूर्व ही दम तोड़ गया। दरअसल इनेलो तथा भाजपा दोनों ही संभवत: चुनाव नतीजों के रूप में होने वाली अपनी-अपनी छीछालेदर से भली भांति परिचित थे। इसीलिए इन दोनों ही दलों ने सीटों के बंटवारे का बहाना लेकर गठबंधन रिश्ता तोड़ डाला।

              हरियाणा की राजनीति में एक और नए गठबंधन का उदय गत् 16 जून को लखनऊ में एक समझौते के तहत हुआ था। बहुजन समाज पार्टी तथा हरियाणा जनहित कांग्रेस के मध्य हुए इस समझौते पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल तथा हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्ोई व अन्य कई प्रमुख नेताओं के हस्ताक्षर हुए थे। लगभग 75 दिन के इस गठबंधन पर भी संकट के बादल उस समय मंडराने शुरु हो गए थे जबकि गत् दिनों हरियाणा में हजकां व बसपा की एक संयुक्त रैली के दौरान विधानसभा की एक सीट की दावेदारी को लेकर इन दोनों गठबंधन दलों के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए जिसमें मारपीट, हंगामे तथा लाठी डंडे चलने तक ही नौबत आ गई। बसपा एवं हजकां के मध्य सीट की दावेदारी को लेकर होने वाले इस संघर्ष ने उसी समय यह संकेत दे दिया था कि इस गठबंधन का भविष्य आंखिरकार उावल नहीं जान पड़ता। और वैसा ही हुआ। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मान सिंह मनहेड़ा ने गत् दिनों रोहतक में एक संवाददाता सम्मेलन कर यह घोषणा कर ही डाली कि हजकां के साथ 75 दिन पूर्व हुई बी एस पी की सगाई भी टूट चुकी है। बी एस पी नेताओं का आरोप है कि कुलदीप बिश्ोई गठबंधन की रैलियों व सभाओं में सक्रिय होने तथा इनके आयोजन में दिलचस्पी लेने के बजाए गुप्त रूप से भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी पींगें बढ़ाने में व्यस्त थे जोकि बी एस पी को रास नहीं आया।

              प्रश् यह है कि कहां तो हजकां व बसपा ने न केवल पचास व चालीस के अनुपात से सीटों का बंटवारा कर लिया था। बल्कि इन दोनों दलों के मध्य इस बात का भी ंकरार हो गया था कि इस गठबंधन के सत्ता में आने पर हरियाणा जनहित कांग्रेस को मुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा जबकि उपमुख्यमंत्री का पद बहुजन समाज पार्टी के लिए निर्धारित किया गया था। फिर आंखिर ऐसी कौन सी वजह हो सकती है जिसकी बिना पर राज्य का यह नया गठबंधन समय पूर्व ही दम तोड़ गया। कहीं ऐसा तो नहीं कि भारतीय जनता पार्टी व इनेलो गठबंधन टूटने के बाद हरियाणा जनहित कांग्रेस वास्तव में भाजपा की ओर सीटों के गठबंधन के लिए पींगें बढ़ा रही हो? और यदि आने वाले कुछ दिनों में राज्य में इस प्रकार के किसी नए गठबंधन के समाचार मिलते भी हैं तो हरियाणा के मतदाताओं के समक्ष उस संभावित गठबंधन की विश्वसनीयता कितनी और क्या होगी, यह भी नंजरअंदांज नहीं किया जा सकता। विश्वसनीयता का प्रश् इसलिए खड़ा होगा क्योंकि राज्य के मतदाता हजकां व भाजपा दोनों ही दलों के सगाई व तलांक के पूर्व राजनैतिक घटनाक्रम बंखूबी देख चुके हैं। अत: मतदाताओं के समक्ष यह प्रश् ंजरूर खड़ा होगा कि राज्य की सत्तारूढ़ रही कांग्रेस पार्टी के समक्ष विकल्प के रूप में जो दल चुनाव पूर्व ही अपने राजनैतिक रिश्ते बना व बिगाड़ रहे हैं, आंखिर सत्ता में आने के बाद उनकी खींचातानी का क्या आलम होगा? हरियाणा की कईं सरकारें पहले भी राज्य में गठबंधन का दौर तथा उसमें होने वाली उठापटक यहां तक कि गठबंधन असफल होने पर राज्य में हुए मध्यावधि चुनाव तक का पूरा घटनाक्रम ंकरीब से देख चुकी है। ऐसे में यह सवाल स्वाभाविक है कि राज्य की जनता किसी एक मंजबूत राजनैतिक दल की स्थिर सरकार का चुनाव करने के बजाए किसी ऐसी गठबंधन सरकार की संभावनाओं की तलाश क्यों करे जिसका भविष्य ही दांव पर लगा हो।

              वैसे भी चुनाव पूर्व दोनों विपक्षी गठबंधनों के धराशायी होने के बाद अब तक राज्य की जनता के लिए स्पष्ट रूप से यह संदेश जा चुका है कि हो न हो, गठबंधन दलों के रिश्ते टूटने का अर्थ यही है कि किसी भी विपक्षी दल में इतना साहस नंजर नहीं आता जो अकेले या गठबंधन के रूप में मिलकर भूपेन्द्र सिंह हुड््डा के पूर्व शासन को चुनौती देते हुए अपने आपको इनके मंजबूत विकल्प के रूप में पेश कर सके। ंजाहिर है इन सभी विपक्षी पार्टियों की खींचतान का सीधा लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही है।

              राज्य के मतदाता राज्य के विकास के मद्देनंजर इस बात से भी भली भांति परिचित हैं कि हरियाणा के विकास के लिए राज्य सरकार का केंद्र सरकार के साथ तालमेल होना अत्यन्त आवश्यक है। लिहांजा राज्य की जनता की यह सोच भी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जाती है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के पास न केवल सांफ सुथरी एवं ईमानदार छवि के रूप में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नेतृत्व एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है बल्कि राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने साढ़े चार वर्ष के शासनकाल में अपनी ईमानदार छवि अर्जित की है। हुड्डा सरकार द्वारा गत् साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के विकास के लिए किए गए कार्यों तथा जनहित के लिए शुरु किए गए अनेक कार्यक्रमों की भी एक लंबी सूची है, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी मतदाताओं के समक्ष जा रही है। उपरोक्त सभी परिस्थितियां ऐसी हैं जिनसे हरियाणा के चुनाव परिणामों का अंदांजा आसानी से लगाया जा सकता है।

              राज्य के चुनावी वातावरण में अभी कुछ और मामूली सा उबाल आना शेष है। अभी आगामी 20 सितंबर को जींद में प्रस्तावित बहुजन समाज पार्टी की वह रैली देखने योग्य होगी जिसे उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री तथा बसपा प्रमुख मायावती का संबोधित करना प्रस्तावित है। ऐसी संभावना है कि जींद रैली में ही बी एस पी अपने सभी 90 उम्मीदवारों की भी घोषणा करेगी। बी एस पी के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी हलचल में कुछ तेंजी आने की संभावना है। उधर यदि हजकां व भाजपा के मध्य कोई आधिकारिक गठबंधन हो जाता है तो उसके बाद सीटों के बंटवारे से लेकर प्रत्याशियों की घोषणा तक राज्य के राजनैतिक परिदृश्य में कुछ मामूली सा उथल पुथल देखा जा सकता है। परन्तु इसके बावजूद जहां तक भाजपा, इनेलो तथा हजकां की राजनैतिक स्थिति का प्रश् है तो यह तो सभी देख रहे हैं कि किस प्रकार लगभग इन सभी दलों में आयाराम गयाराम की लीला चल रही है। किस प्रकार इन दलों के सत्ता के चाहवान नेता अपने अंधकारमय भविष्य से चिंतित होकर उसे उावल बनाने की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं। इनमें अधिकांश को तो कांग्रेस पार्टी में ही शरण मिल रही है।

              उपरोक्त सभी राजनैतिक परिस्थितियों के अतिरिक्त आम जनता क्षेत्रीय दलों के भविष्य को लेकर नकारात्मक मूड में दिखाई दे रही है। लोकसभा के चुनाव परिणाम तो कम से कम ऐसा ही आभास करा रहे हैं। ंजाहिर है यदि विगत् लोकसभा चुनावों जैसी मतदाताओं की सोच हरियाणा के विधानसभा चुनावों में भी दोहराई गई तो इसका भी सीधा लाभ कांग्रेस पार्टी को ही मिलता दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि हरियाणा में कांग्रेस के समक्ष न केवल विकल्प का अभाव है बल्कि विपक्ष भी लगभग नदारद एवं असंगठित नंजर आ रहा है।

श्राद्ध पक्ष आज से , दिया जायेगा पुरखों को पानी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

श्राद्ध पक्ष आज से , दिया जायेगा पुरखों को पानी

मुरैना..पर्वो त्योहारों की श्रंखला का निरंन्तर चलते रहना हिन्दू समाज की खास विशेषता ही भाद्रपद मास का आगाज कृष्ण जन्माष्टमी से हुआ तो समापन राजेश उत्सव के साथ अब इसी श्रंखला में आश्विन क्वार मास का आगाज पितृ पक्ष से शुरू होता है। पुरखों को तर्पण एवं श्राद्ध निकालने का काम आज पूर्णिमा से शुरू हो जायेगा। पुरखों को जल अर्पण कर उनके लिए श्राद्ध निकालने के साथ व्राम्हणों को भोजन कराने की प्रक्रियाआजसे शुरू हो जायेगी। यह उत्सव पूरे पन्द्रह दिनों तक चलेगा।  ऐसा माना जाता है कि पितृ लोक में हमारे पूर्वज वर्ष भर इस पखवारे की प्रतीक्षा करते है। बताया जाता है इस पखवारे में  पुरखों के लिए जो भी अन्न जल को श्राद्ध निकाल कर ब्राम्हणें को भोजन कराया जाता है। उसके पुरखों को फिर वर्ष भर भूंखास नही रहना पड़ता एवं पुरखों के आर्शीवाद से श्रादृपक्ष में पुरखों को जल तर्पण कर ब्राहण भोजन देने वाले परिवार को सुख समृद्धि प्राप्त होती है।

आज से परम्पराअनुसार पुरखों को पानी देने का कार्य शुरू हो जायेगा। तथा पन्द्रह दिनों तक ब्राहमणें को चका चक छनेगी उनसे श्राद्ध पक्ष में किये जाने वाला भोजन खाते नही बनेगा ऐसा बताया  जाता है कि एक ब्राहमण को कई घरों में जाकर भोजन करना होता है तो थोड़ा ही भोजन पाते है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को पुरखों को पुण्य लाभ प्रदान करसकें। ये अपनी अपनी धार्मिक मान्यता है। इसमें वैज्ञानिकता का लेशमात्र भी नहीं है आधुनिक युग में भी उक्त परम्परा बदस्तुर जारी है। मामला धार्मिक एंव पुरखों से जुड़ा है। इस कारण सभी लोग बढ़ चढकर हिस्सा लेते है तो आप भी अपने पुरखों को पानी दीजिए।

 

शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

शुक्रवार को बंद रहेंगा कैलारस का बाजार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

शुक्रवार को बंद रहेंगा कैलारस का बाजार

कैलारस ! अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सबलगढ़, एच.एस.भदौरिया, के निर्देषानुसार श्रम कानून के तहत कैलारस नगरीय क्षेत्र में षुक्रवार को साप्ताहिक अवकाष रहेगा। अवकाष के दौरान दूध, फल सब्जी, मेडीकल आदि आवष्यक सेवायें मुक्त रहेंगी। इस संबंध में कैलारस में प्रषासन द्वारा मुनादी करा दी गई है। यदि कोई व्यापारी उक्त श्रम कानून का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ बैधानिक कार्यवाही प्रषासन करंने को बाध्य होगा। अत: सभी से निवेदन है कि सहयोग करें। 

 

कलेक्टर के निर्देष पर - कैलारस में 28 रूपये& किलो शक्‍कर वितरण प्रारम्भ (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

कलेक्टर के निर्देष पर -  कैलारस में 28 रूपये& किलो शक्‍कर वितरण प्रारम्भ

कैलारस ! जिलाधीष मुरैना के निर्देषानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सबलगढ़ एच.एस.भदौरिया द्वारा कैलारस में आम जनता के लिये मार्केटिंग सोसाइटी कैलारस पर षक्कर वितरण केन्द्र बनाकर 28/- (अट्ठाईस रूपये) प्रति किलो की दर से षक्कर वितरण आम जन के लिये प्रारम्भ कर दिया गया है।

              अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सबलगढ़ श्री भदौरिया ने बताया कि वितरण केन्द्र पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 2 किलो षक्कर 28 रू. प्रति किलो की दर से दी जायेगी। उन्होंने आम जन से इस वितरण केन्द्र पर आकर लाभ उठाने की अपील की है। उक्त षक्कर कैलारस षक्कर कारखाने द्वारा प्रदाय की जावेगी।

              इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री भदौरिया के अलावा मार्केटिंग सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुरैना के संचालक बनवारी लाल षुक्ला, प्रबन्धक अषोक कुमार षर्मा व अन्य लोगों उपस्थित थे।

 

म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर एसो. का धरना आंदोलन आज (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर एसो. का धरना आंदोलन आज

मुरेना....म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर एसो. के आव्हान पर उपयंत्री संवर्ग के प्रारंभिक वेतन मान में सुधार की मांग को लेकर केन्द्र की तरह 9300-34000 और पे बैण्ड 4200 आयुक्त चंम्बल संभाग पर 4 सितम्बर को समय 12 बजे से 2.बजे तक धरना प्रदर्शन कर मा.मुख्यमंत्री को वादानिभाओं ज्ञापन आयुक्त महो. के माध्यम से सभी एसो. के सहयोग से प्रेषित कियाजावेगा। जिसमें भिण्ड मुरैना श्योपुर की जिला समितियां एवं तहसील समितियां के पदाधिकारियों एवं सम्मानियों सदस्यों से क्षेत्रीय समिति चम्बल निर्धारित स्थान एवं समय पर रहने की अपील करती है।

अपील करने वालों में इजी. केएस नरवरियां, अध्यक्ष चम्बल सम्भाग इं.आरएन  शर्मा, सचिव इं.आरकेशर्मा, प्रातींय प्रचार मंत्री इं. रमेश सिंह भदौरिया, उपप्रान्तांअध्यक्ष इं. पीके त्रिपाठी, इं. जीपीएस भदौरिया, एनएसभदौरिया, विजय अवस्थी, बीके निगोरिया, राजीव सिंह जादौन, आरके पाराशर, जेपी बंसल, मिथलेशशर्मा, अशोक तोमर, पीएसराजपूत, महेन्द्र शर्मा, डीसीगुप्ता, बी.एस सगर, एचएसशर्मा, ओपी सोंलंकी, एसडी ब्यास, टीएस जादौन, महेश चन्द्र गुप्ता, जीएस कुशवाह,जे.एस दीक्षित, आरएस त्यागी, डी.के बंसल आदि।

 

कांग्रेस का विशाल धरना,प्रदर्शन 5 को (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

कांग्रेस का विशाल धरना,प्रदर्शन 5 को

मुरैना.. म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 5 सितम्बर 2009 को 11 बजे मुरैना जिला क लेकट्रैट पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जावेगा। शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय मिश्रा एडवोकेट ने प्रेस को जारी एक  विज्ञप्ति में बताया है कि शहरी ग्रामीण क्षेत्रो में लगभग 20 घण्टे की विधुत कटौती एवं  विद्युत दरों में शासन द्वारा की गयी वृद्धि ट्रांसफार्मर बदलने में हो रही रिश्वत खोरी,किसानों की बिजली न देने और अधिक राशि के बिजली के बिल देने तथा बिजली खरीदी के बिक्री के नाम पर हो रहे करोडों के भृष्टाचार के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया जावेगा व हाल हीं में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री दिग्विजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष इंका अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भाजपा के नेताओं के इशारे पर किये लाठी चार्ज में पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर व दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध अपराध कराने वावत जिला कलेक्टर मुरैना को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेंट किया जावेगा। धरना प्रदर्शन में कई वरिष्ठ कांग्रेस जन व कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

 

जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मुरैना द्वारा भूख हड़ताल जारी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मुरैना द्वारा भूख हड़ताल जारी

मुरैना.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी मुरैना करन सिंह जैन जिला प्रवक्ता हितकिशोर गुप्ता, सुरेश डण्डौतिया मनीराम गुप्ता स्वतंत्रता सैनानी एवं सुनील शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि 31.8.2009 से जारी धरना आन्दोलन प्रकोष्ठ की जायज सूत्रीय मांग पर शासन व प्रशासन ने कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिये धरना आन्दोलन से परिवर्तिन कर क्रमिक भूख हड़ताल दिनांक 3 सितम्बर से अनिश्चित कालीन जारी रखी गई है। और यह तब तक क्रमिक भूख हड़ताल चलेगी जब तक सारी सूत्री मांगे  मन्जूर न हो। आज क्रमिख भूख हड़ताल पर बैठने वाले रामजीलाल महौर जिलाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ राजकुमार पाठक प्रदेश महामंत्री कांग्रेस मोहम्मद अक्षन खां झुग्गी प्रकोष्ठ राजकुमार पाठक प्रदेश महामंत्री कांग्रेस मोहम्मद अक्षनखां, वीरप्रताप सिंह, शहर अध्यक्ष अब्बास भाई शहजाद खांन सरफउदीन साह, बालमुमन्द पिप्पल, प्रदेश प्रवक्ता हरीश खां कल्ला भाई, सरीफ, कृष्णा जौरा, हरीसिंह सखवार, फैयादखां, गोली नागर, सलीमन बानो, गुडडीपरमार, शीला मंडेलिया, गीता आदिवासी, लोडूरामकोरी, सलीमखां।

 

बेटों को पूंजी एवं बेटियों को न बोझ समझें , मुरैना जिले में लिंगानुपात की स्थिति 1000 पुरूष पर 822 महिलायें (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बेटों को पूंजी एवं बेटियों को न बोझ समझें ,  मुरैना जिले में लिंगानुपात की स्थिति 1000 पुरूष पर 822 महिलायें

मुरैना.. पिछले दो दशकों में जन्म के समय लिंग अनुपात में गिरावट का झुकाव खासतौर पर चिंताजनक है, यह बढ़ती हुई लिंग निर्धारण की घटनाओं को दर्शाता है। यह समाज में फैली पुरूष प्रधान मानसिकता को दर्शाता है। पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनियम  कठोरता से लागू करने हेतु हमारा राज्य दृण संकल्पित है। इसके बाबजूद भी इसके क्रियान्वयन के प्रति संबधित संवेदन नहीं है। यह चिंता की बात है। यह बात रतन वेल फेयर सोसायटी द्वारा लिंग चयन के विरूद्ध निकाली जा रही थी। यात्रा द्वारा जौरा के पचबीघा में आयोजित आमसभा के दौरान पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कही। आम सभा में भाजपा के उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह सिकरवार एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र परमार ने आमसभा में उपस्थित होकर सभा को संबोधित किया। विदित है कि मुरैना जिला म.प्र. में लिंगानुपात की दृष्टि से सबसे पिछड़ा जिला है। इसी को ध्यान में रखते हुए जौरा विकास खण्ड में लिंग चयन के खिलाफ लोगों को जागरूकता करने के उद्वेश्य से समता समानता रथ यात्रा का आयोजन रतन वेल फेयर सोसयटी द्वारा किया गया जो जौरा विकास खण्ड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चेतना जगाते हुऐ बागचीनी चौखटटा उडेहरी विलगांव अलापुर, सिलायथा होते हुये कल महाराज पुरा पहुची। जहां चार बजे रघुराज कंषाना सहित जनपद पहाड़गढ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सदस्य जिला पंचायत भूरे सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।  इय यात्रा में कालेज में पड़ने वाली एवं महिलाओं ने भी भाग लिया। रथ यात्रियों में प्रगति शर्मा शैलजा शिवहरे, श्रीमती नेहा , मनोज कुलश्रेष्ठ, महेश यादव, राजेश शर्मा सतेन्द्र विद्यार्थी शामिल होकर समस्या के प्रति जागरूकता फैला रहें है।

 

पडौसी के बच्चे को अगुवा करने वाला गिरफतार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पडौसी के बच्चे को  अगुवा करने  वाला गिरफतार

मुरेना..पडौसी के बच्चे को  बगुवा करने  वाले एक आरोपी को शहर  कोतवाली पुलिस ने  गिरफतार घटना के चंद घंटे  बाद ही बंदी बना कर उसके कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।

शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार आइ्र यू एस पी क्वाटर क्रमांक 25 में रहने वाले ब्रजेश बिसेन के बच्चे रत्नेश उम्र 5 बर्ष को पडौस में रहने वाले विवेक पुत्र नरेन्द्र जाछौन उम्र 17बर्ष ने उस समय अगुवा कर लिया जब वह स्कूल जाने के लिये घर से निकला था। घटना की सूचना परिजनों ने शहर कोतवाली पुलिस को दी गई पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही कर आरोपी विवेक जादौन को गिरफतार कर उसके कब्जे से बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया है। पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध धारा 363 आईपीसी व 11,13 एमपीडीके एक्ट  का मामला कायम कर लिया है।

 

बामौर में डम्फर ने युवा हलवाई पवन को कुचला , शौक में ब्यापारियों ने बाजार बंद रखा(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बामौर में डम्फर ने युवा हलवाई पवन को कुचला , ..शौक में ब्यापारियों ने बाजार बंद रखा

मुरेना..बामौर में बीती रात को डम्फर वाहन की चपेट में आने से शहर के एक युवा हलवाई की मृत्यु हो  गई। पुलिस ने लापरवाह चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। दुर्घटना में हुई हलवाई के दुखद निधन पर शैक ब्यक्त करने के लिये शहर के ब्यापारियों ने अपनी अपनी दुकाने व प्रतिष्ठानों को बंद रखा

तथा शौक सभा आयोजित कर मृतक के प्रति गहन संवेदना ब्यक्त की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधिया मार्केट में हलवाई की दुकान करने वाला पवन जैन बुधवार को रात करीव 9 बजे अपनी बाईक से दुकान जा रहा था नगर पंचायत तिराहे के सामने ए बी रोड पर अज्ञात डम्फर चालक ने तजी व लापरवाही से चला कर वाईक में टक्कर   मार दी जिससे पवन गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया   जा रहा था कि रास्ते में उसने दमतोड दिया। मृतक शीतला गली   बामौर का रहने वाला था डम्फर चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा पुलिस ने उसके बिरूद्ध मामला कायम कर शव को मेडीकल परीक्षण के बाद मृतक के परिजनों को सौंप  दिया है।

युवा हलवाई पवन जैन के निधन का समाचार गुरूवार को सुवह शहर में जिली की तरह फेल गया और  बयापारियों ने  शौक मे बाजार  बंद कर   दिया तथा भेैरव मंदिर पर एकत्रित  हो  कर शौक सभा कर मृत के प्रति संवेदना ब्यक्त  करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पवन के परिजनों पर टूटे दुख के बज्रपात को सहन करने  हेतु ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की कामना की  गई

शैक सभा में नगर पंचायत अण्यक्ष चिरोंजी लाल खटीक ब्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेशचंद शर्मा कमलेशगुप्ता पत्रकार

 शिवशंकर शिवहरे पार्षद भगवान सिंह सुरेश राजपूत सेठी मावई समेत शहर के अनेक गणमान्य  नागरिक मौजूद थे।

 

मोबाइल टावर चौकीदार द्वारा दलित किशोरी से बलात्कार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मोबाइल टावर चौकीदार द्वारा दलित किशोरी से बलात्कार

मुरेना..जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम राम रतनकापुरा चैना में एक दलित किशोरी को टावर पर तैनात चौकीदार ने अपनी हवस का शिकार बना डाला पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार रामरतन का पुरा मौजा चैना में बने मोवाईल के टावर पर तैनात कोकसिंह पुत्र महराजसिंह रावत ने गांव की एक दलित की नावालिग लडकी को जानसे  मारने की धमकी देकर कई दिनों तक उसका यौन शोषण किया परिजनों को जब उसने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी दी तो वह किशोरी को लेकर बागचीनी थाना पहुंचे और आरोपी के बिरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस ने ग्राम सवईपुरा सवलगढ निचासी कोक सिंह रावत के बिरूद्ध धारा 376,506वी एवं हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है। पुलिस ने बलात्कार की शिकार किशोरी   का मेडीकल परीक्षण कराने के बाद प्रकरण में आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

अज्ञात चोरों ने की थी दलित बुद्धा की हत्या ..मर्ग जांच बाद हत्या का मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अज्ञात चोरों ने की थी दलित बुद्धा की हत्या ..मर्ग जांच  बाद हत्या का मामला कायम

मुरेना..चोरी के इरादे से घर में घुस कर अज्ञात चोरों ने एक बृद्ध दलित महिला की हत्या कर दी घटना सवलगढ की है पुलिस ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात चोरों के बिरूद्ध  हत्या का मामला कायम कर लिया है। पुलिस सूत्रों से घटना के संवन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार नयू पेट्रोल पम्प सवलगढ में चार दिन पूर्व 70 बर्षीय सावो पत्नी अर्जुन जाटव की संदिग्ध मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। मर्ग जांच व पोस्टमार्टम रपट में सावों की हत्या होना पाई गई है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय सावो घर अकेली सो रही थी अज्ञात चोर घर में घुस कर चोरी करने लगे उसी दौरान संभवत सावो की नींद खुल गई होगी तो चोरों ने एसका गला दवाकर उसे मौत की नींद सुला दिया और घर से सारे जेवर समेट कर भाग गये।

पुलिस ने बताया कि मृतक मूलत रामपुरा खिर्द की रहने वाली थी और सवलगढ के नये पम्प के पास अपने मकान में रहती थी। एसके पुत्र उोन में नौकरी करते है। पुत्रों के घर वापिस आनेू पर पता चला कि चोर घर के जेवरलूट कर  ले गये और सावो बार्अ की हत्या कर गये। घटना 29 अगस्त की रात की है। 1मपुलिस ने रामप्रकाश जाटव की शिकायत  और मर्ग जांच के  बाद अज्ञात चोरों के बिरूद्ध हत्या व चोरी का मामला  कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू  कर दी है।

 

विधायक प्रतिनिधि नियुक्त (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

मुरैना 3 सितम्बर 09/ विधानसभा क्षेत्र सुमावली के विधायक श्री एेंदल सिंह कंषाना ने जिला स्तरीय बैठकों में भाग लेने और कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु श्री विधाराम सिंह सिकरवार को विधायक प्रतिनिधि नियुक्ति किया है ।

 

जौरा के तत्कालीन सीईओ तथा स्थापना लिपिक के विरूध्द एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जौरा के तत्कालीन सीईओ तथा स्थापना लिपिक के विरूध्द एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

मुरैना 3 सितम्बर 09/ जनपद पंचायत जौरा के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा तथा स्थापना लिपिक श्री दर्शन लाल शर्मा के विरूध्द पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पंचायत जौरा के तत्कालीन स्थापना लिपिक श्री दर्शन लाल शर्मा के पास जनपद की स्थापना शाखा का प्रभार होते हुए भी जानबूझकर स्वयं के द्वारा 58 वर्ष की उम्र होने पर सेवा निवृत प्रकरण कार्यालय प्रमुख के समक्ष प्रस्तुत न कर अवैधानिक तरीके से आर्थिक लाभ लिया गया । इसी प्रकार तत्कालीन कार्यालय प्रमुख श्री राजीव मिश्रा के द्वारा भी श्री शर्मा लिपिक को सेवा निवृत्ति दिनांक को सेवा निवृत न कर आर्थिक लाभ दिया जा कर शासन को आर्थिक हानि पहुंचाई गई । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जौरा को दोनों अधिकारी व कर्मचारी के विरूध्द एफ.आई आर दर्ज कराने तथा श्री शर्मा की विभागीय जांच संस्थित करने हेतु आरोप पत्र तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं ।

 

सर्वेक्षित सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सफाई कामगारों से 15 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सर्वेक्षित सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सफाई कामगारों से 15 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 3 सितम्बर 09/ सिरपर मैला ढोने के कार्य से मुक्त हुए सफाई कामगार विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए 15 सितम्बर तक सर्वेक्षित सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं ।

       कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल ने बताया कि आवेदन पत्र संबंधित नगरीय निकाय अथवा जनपद पंचायत में प्रस्तुत किये जा सकते हैं । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे । आवेदन पत्र का प्रारूप संबंधित नगरीय निकाय, जनपद पंचायत और जिला अन्त्यावसायी समिति कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है । इस सर्वेक्षित सूची में नाम शामिल कराने के लिए पूर्व में सर्वेक्षण सूची से छूटे सफाई कामगार और जिन्हें अभी तक जिला अन्त्यावसायी विकास समिति के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं का लाभ नहीं मिला है और कहीं व्यवस्थापन नहीं हुआ है, आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

मृतक के परिजन को सहायता (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मृतक के परिजन को सहायता

मुरैना 3 सितम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने ग्राम विचौला के मजरा अरदौनी का पुरा में गत 22-23 जुलाई की रात्रि में सर्प द्वारा काटने से उपचार के दौरान मृत बन्टी उर्फ महाराज सिंह जाटव की निकटतम वारिस पत्नी लक्ष्मी को 50 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है । यह सहायता अपर तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी मुरैना के प्रतिवेदन के आधार पर राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार की स्वीकृत गई है ।

 

पीड़ितों के मानव अधिकार संरक्षण हेतु सलाहकार समिति गठित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पीड़ितों के मानव अधिकार संरक्षण हेतु सलाहकार समिति गठित

मुरैना 3 सितम्बर 09/ राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना जिले में कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में पीड़ितों के मानव अधिकार संरक्षण हेतु जिला स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया है ।

       समिति के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अध्यक्ष जिला विधक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामांकित अधिवक्ता श्री मदन लाल गुप्ता, समाज सेवी डा. ओ.पी. शुक्ला, सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक श्री रमाकांत तिवारी, प्राचार्य शासकीय स्नात्तकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय मुरैना सचिव धरती ग्रामोत्थान सहभागीय समिति श्री देवेन्द्र सिंह भदौरिया को शामिल किया गये है।

       समिति की बैठक पिछले दिनों कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में बताया गया कि जिले में पीड़ित मानव अधिकारियों के संरक्षण हेतु कोई शिकायत अथवा आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है । अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारों से अपेक्षा की कि पीड़ित मानव अधिकारों के संरक्षण के संबंध में आवेदन प्राप्त होने पर मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत त्वरित कार्रवाई की जाय । बैठक में बताया गया कि मुरैना जिले में सभी महाविद्यालयों में रैंगिंग न हो, इसकी समुचित व्यवस्था की गई है ।

 

ग्राम अतरसुमा में शिविर तथा लोक अदालत सम्पन्न (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

ग्राम अतरसुमा में शिविर तथा लोक अदालत सम्पन्न

मुरैना 2 सितम्बर 09/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यों के मजदूरों की योजना कार्य में हो रही परेशानी एवं उनके निदान हेतु जिला न्यायाधीश श्री एस.एन. द्विवेदी के निर्देशानुसार 29 अगस्त को ग्राम अतरसुमा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के मुख्य अतिथि जिला रजिस्टार श्री अरबिंद जैन रहे । वहीं न्यायिक अधिकारी श्री हिमांशु कोशल, कु. शैलजा गुप्ता तथा कु. शिल्पा बंसल मजिस्ट्रेट की भी उपस्थिति रही । अपने उद्वोधन में जिला रजिस्टार श्री जैन द्वारा बताया गया कि नरेगा के अन्तर्गत यदि ईमानदारी से कार्य हो तो गांव का नक्शा बदल सकता है, गांवों के सर्वागींण विकास हेतु इस योजना से सभी को जुडना होगा तथा ग्राम सभा के माध्यम से गांव की नई नई योजना बनाकर मजदूरों को लाभान्वित किया जा सकता है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवप्रसाद द्वारा योजनाओं के अन्तर्गत चलाये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए शासन की मजदूरों के हितार्थ बनाये गये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से प्रदान की गई । शिविर में अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक श्री रामभजनपाल, श्री अशोक शर्मा एडवोकेट, एसडीओ आर ई एस श्री गुप्ता सहित बडी संख्या में ग्रामीण मजदूर व महिलायें उपस्थित थीं ।

       इसके पश्चात रविवार 30 अगस्त को अतरसुमा स्कूल में लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिसमें न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अरविंद जैन तथा डा. एकता दण्डोतिया की जुगल पीठ द्वारा मजदूरों के 21 आवेदन पत्रों में मौके पर ही निराकरण कर उन्हे लाभान्वित किया गया । मजदूरों को जॉव कार्ड बनाने, काम के विषय में तथा यूनियन बैंक मुरैना द्वारा पास बुक शीघ्र जारी कर मजदूरों को उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किये गये । शिविर तथा लोक अदालत का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला द्वारा किया गया । इसी श्रूंखला में अगला शिविर 5 सितम्बर को सोहनिया ग्राम पंचायत में किया जा रहा है तथा रविवार 6 सितम्बर को 11 बजे से लोक अदालत की पीठ द्वारा मजदूरों से प्राप्त शिकायती आवेदन पत्रों का निराकरण मौके पर ही किया जाना प्रस्तावित है ।

 

जन सुनवाई से मिल रहा है लोगों को त्वरित न्याय किसी को मिला नामांतरण का हक तो किसी को मिली मृत्यु सहायता राशि (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जन सुनवाई से मिल रहा है लोगों को त्वरित न्याय किसी को मिला नामांतरण का हक तो  किसी को मिली मृत्यु सहायता राशि

मुरैना 1 सितम्बर 09/ राज्य शासन के निर्देशानुसार आज मुरैना जिले में जिला एवं खण्ड स्तर  तक के अधिकारियों ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई की और इस दौरान प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का तत्परता से मौके पर निराकरण किया, जिससे अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया।

       कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल को जन सुनवाई के दौरान काफी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए । इनमें से श्रीमती कमला देवी पत्नी राजाराम निवासी रविदास नगर मुरैना ने आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें पति स्व. राजाराम की मृत्यु विगत दिनों हो गई थी । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई कर म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अन्तर्गत श्रीमती कमला देवी को 22 हजार रूपये का चैक मौके पर प्रदाय किया साथ ही विगत समय से जमीन के नामांतरण के लिए रानी निवासी छोटा हिंगोना भटक रही थी। जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष उसने अपने पुत्र भानू के नाम जमीन का नामांतरण कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने तत्परता से पटवारी और तहसीलदार को अपने समक्ष बुलाकर रानी पुत्र भानू प्रताप के नाम जमीन का नामांतरण कराया । कु. दीपिका पुत्री स्व. पूरन और कु. आरती पुत्री स्व. सतीश, निवासी सिंघल बस्ती मुरैना द्वारा जन सुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया गया , आवेदन में उन्होने उ.मा. वि. क्र. 2 मुरैना में अध्ययन करना बताया । परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहीं थीं । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आवेदन पर त्वरित कार्रवाई कर उनकी फीस जिला प्रशासन के सहयोग से भरने के निर्देश जारी किये । जन सुनवाई के दौरान करीब दो सैकडा आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग और जिला पंचायत कार्यालय को निराकरण हेतु भेजे गये, जिनमें से अधिक से अधिक आवेदनों को विभागों द्वारा मौके पर ही तत्परता से निराकृत किया गया । शेष आवेदनों की समय सीमा तय की गई ।

 

मजूदरी पर 60 प्रतिशत व्यय होने पर ही राशि प्रदाय की जायेगी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मजूदरी पर 60 प्रतिशत व्यय होने पर ही राशि प्रदाय की जायेगी

मुरैना 2 सितम्बर 09/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम 2005 के अनुसार कार्य एजेन्सियों द्वारा अकुशल श्रम करने वाले मजदूरों पर कुल प्रदाय राशि का 60 प्रतिशत एवं सामग्री पर 40 प्रतिशत व्यय किये जाने का प्रावधान है । कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि 1 सितम्बर 09 से एम.आईएस फीडिंग में मजदूरी 60 प्रतिशत एवं कुल व्यय 75 प्रतिशत होने पर कार्य एजेन्सियों को राशि प्रदाय की जायेगी । उदाहरण के लिए किसी कार्य एजेन्सी को 1.00 लाख रूपये प्रदाय किये गये उसको अगली राशि प्राप्त करने के लिए मजदूरों पर राशि रूपये 60 हजार एवं कुल राशि 75 हजार की फीडिंग एमआईएस में करानी होगी ।

 

इलाज के लिए सहायता (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

इलाज के लिए सहायता

मुरैना 2 सितम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने विधायक सबलगढ़ की अनुशंसा पर विधायक स्वेच्छानुदान निधि से सबलगढ़ के वार्ड - 5 निवासी श्री केदार श्रीवास को पुत्र के इलाज हेतु 5 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सबलगढ़ को स्वीकृत राशि का संबंधित को वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं ।

 

जनपद पंचायत स्तर पर रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जनपद पंचायत स्तर पर रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा

मुरैना 2 सितम्बर 09/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के कार्यों की समीक्षा जनपद पंचायत स्तर पर की जायेगी । इस समीक्षा बैठक में संबंधित जनपद पंचायत के सचिव, पीसीओ, उपयंत्री , पंचायत निरीक्षक, सहायक यंत्री एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पंचायत सबलगढ़ में प्रथम बुधवार, जौरा में प्रथम शुक्रवार अम्बाह में ध्दितीय बुधवार , कैलारस में द्वितीय शुक्रवार, मुरैना में तृतीय बुधवार, पहाडगढ़ में तृतीय शुक्रवार और पोरसा में चतुर्थ बुधवार को दोपहर 12 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी । समीक्षा बैठक के बाद किसी एक ग्राम पंचायत में संचालित कार्य का अभिलेख संधारण का निरीक्षण भी किया जायेगा । अवकाश की स्थिति में बैठक गुरूवार को आयोजित होगी ।

 

सी.सी. रोड के लिए 4 लाख 83 हजार रूपये मंजूर (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सी.सी. रोड के लिए 4 लाख 83 हजार रूपये मंजूर

मुरैना / कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने सांसद (राज्य सभा) श्री प्रभात झा की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत कोथर कलां (पोरसा) में सी.सी. रोड के निर्माण के लिए 4 लाख 83 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है । स्वीकृत कार्य सरपंच ग्राम पंचायत कोथरकलां द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोरसा की देख रेख में कराया जायेगा ।

 

सरपंच और पूर्व सचिव के विरूध्द एफ.आईआर दर्ज कराने के निर्देश (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सरपंच और पूर्व सचिव के विरूध्द एफ.आईआर दर्ज कराने के निर्देश

मुरैना / कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने ग्राम पंचायत बिचपुरी के सरपंच नाथू सिंह और डी नोटीफाई सचिव साहब सिंह गुर्जर के विरूध्द पुलिस थाना पहाडगढ़ में एफ.आई आर दर्ज कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ़ को दिये हैं ।

       विदित हो कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिचपुरी के सरपंच श्री नाथू सिंह द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर पूर्व सचिव श्री साहब सिंह गुर्जर द्वारा फर्जी हस्ताक्षर से 3 लाख 83 हजार 600 रूपये निकालना दर्शाया गया । इसकी जांच कराने पर रोकडवही में 27 अप्रैल 09 को 7 लाख 56 हजार 907 रूपये का अंतिम शेष पाया गया । यह राशि सरपंच द्वारा सचिव के पास और सचिव द्वारा सरपंच के पास होना बताया गया । वर्ष 2008-09 में क्रय की गई सामग्री का भी कोई बिल व्हाउचर फाइल में नहीं पाया गया तथा केशबुक में काटछांट और ओवर राइटिंग करना पाया गया । लेखा अभिलेखों का संधारण करना भी नहीं पाया गया । उपरोक्त आरोप वित्तीय अनियमितता के अन्तर्गत आते हैं । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ को उक्त शिकायतर् कत्ता सरपंच और पूर्व सचिव के विरूध्द एफ.आई आर. दर्ज कराकर सूचित करने के निर्देश दिए गये है ।

 

पंचायत समन्वयक निलंबन से बहाल :दो वेतन वृध्दि रोकीं (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पंचायत समन्वयक निलंबन से बहाल :दो वेतन वृध्दि रोकीं

मुरैना  कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण पंचायत समन्वयक जनपद पंचायत मुरैना श्री शंकर लाल बाथम को दो वार्षिक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकने की सजा से दंडित किया है ।

       विदित है कि उक्त पंचायत समन्वयक को असन्तोष जनक कार्यों के कारण म.प्र सिविल सेवा नियम के तहत निलंबित किया गया था । श्री बाथम द्वारा भविष्य में सहीं कार्य करने और गलती की माफी मांग लेने पर उन्हें निलम्बन से बहाल करते हुए दो वार्र्षिक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकने की शस्ति से दंडित किया गया है ।

 

M.L.A. SUMAN DISTRIBUTED FINANCIAL ASSISTANCE TO POOR LABOURERS (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

M.L.A. SUMAN DISTRIBUTED FINANCIAL ASSISTANCE TO POOR LABOURERS

       श्रम निरीक्षक श्री हरिमोहन तोमर के अनुसार मृत्यु सहायता के लिए 27 हजार रूपये के दो, कन्याओं के विवाह के लिए पांच हजार रूपये के आठ तथा प्रसूति सहायता के लिए 5 हजार रूपये का एक चैक प्रदत्त किया गया । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री गब्बर सखवार, पूर्व विधायक श्री किशोर जाटव, श्री अविनाश श्री किशन सिंह तोमर और श्री बृजेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित थे ।

 

Greetings from Management Development Institute, Gurgaon!

Greetings from Management Development Institute, Gurgaon!

 

Management Development Institute (MDI), Gurgaon, a top business school in India, recently announced a Center for Sustainable Development to provide a multi stakeholder platform foster development in a truly sustainable manner, benefiting both community as well as the world. As a part of this initiative,  MDI has collaborated with ACCESS Development Services, a not-for-profit company that offers specialized technical assistance under two verticals - microfinance and livelihoods, to provide a business perspective to ACCESS’s livelihoods activities and help the poor in the country attain sustainable livelihoods solutions.

 

The ‘Sitaram Rao Livelihoods India Case Study Competition’ is being launched with attractive prize money of Rs 75,000/-, 50,000/- and 30,000/- for the top three entries. The case study competition would be part of the Microfinance India Summit organized by ACCESS every year.

 

The competition aims to document and disseminate motivating case studies in an attempt to increase awareness and knowledge on the livelihoods sector and making markets work for the poor. These case studies will provide insights to practitioners and will help them improve models of livelihood interventions. .The participants will be required to write a case study of approximately 5000 words on ‘Making Markets Work for the Poor’, with a focus on public-private- community partnership. The competition will welcome entries from national as well as foreign nationals, and is targeted at management professionals, practitioners, academicians, researchers and B- school students

 

Deep Joshi (Magsaysay award winner 2009), Padmashree Prof Pritam Singh (Professor of Eminence, MDI, Gurgaon) Biswajit Sen (Rural Development Specialist, Agriculture and Rural Development Unit, South Asia Region, World Bank), Dr. NCB Nath (Chairman, PIC and FAIR)and Bindu Ananth (President, IFMR Trust), have agreed to be a part of the esteemed Jury. The other expected jurists are, Mr. Shiv Kumar (CEO, NOKIA) and Dr. Rita Sharma (Secretary, Rural Development).

 

We will be very glad if you could spread the news about this competition in your institution and help us make this initiative a coveted and credible competition which brings out the best practices of the sector. The details of the announcement on Sitaram Rao Livelihoods India Case Study Competition can be found at http://accessdev.org/case-study-competition.php. Please direct your queries to casecomp@accessdev.org.

 

Important Dates

·         September 10, 2009 – Submission of registration form

·         September 30, 2009 – Submission of final case studies

·         October 28, 2009 – Awards Distribution at the Livelihoods Day of the Microfinance India Summit 2009

 

We look forward to receiving entries from your institution.

 

Thanks and Regards,

 

Neelu Bhullar

Chairperson- Student Affairs

MDI, Gurgaon

 

गुरुवार, 3 सितंबर 2009

अपराधियों की डायरेक्ट्री तैयार की जावेगी- पुलिस महानिरीक्षक चम्बल श्री झा

अपराधियों की डायरेक्ट्री तैयार की जावेगी- पुलिस महानिरीक्षक चम्बल श्री झा

ग्वालियर 2 सितम्बर 09। अपराध एंव अपराधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से फरार अपराधियों की डायरेक्ट्री तैयार की जावेगी। यह डायरेक्ट्री रेंज के आई जी. से लेकर कांस्टेबल तक के पास उपलब्ध रहेगी। जिससे अपराधियों के विषय में त्वरित जानकारी प्राप्त हो सकेगी। यह जानकारी पुलिस महानिरीक्षक चम्बल रेज श्री एस के. झा ने गोहद उपचुनाव के संबंध में विकास भवन मालनुपर में आयोजित बोर्डर मीटिंग में दी। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अरविंद कुमार, उप महानिरीक्षक चंबल रेंज श्री  बी शर्मा, ग्वालियर रेंज श्री एस एम. अफजल, उप महानिरीक्षक झाँसी रेंज श्री आदित्य मिश्रा, एस पी. भिण्ड डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, मुरैना श्री संतोष सिंह, दतिया श्री मनोहर सिंह, अतिरिक्त पुंलिस अधीक्षक इटावा श्री सोनकर सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

      पुलिस महानिरीक्षक श्री झा ने कहा कि गत वर्षों में अपराध के तरीकों में अंतर आया है, एक राज्य का अपराधी दूसरे राज्य में अपराध करते हैं या अपराध करने के बाद भाग जाते हैं। एसी परिस्थिति में सभी सीमावर्ती राज्यों के बीच समन्वय होना आवश्यक है। इसके साथ ही सभी बड़े तथा फरार अपराधियों के विषय में सामान्य जानकारी पुलिस महकमे के सभी छोटे-बड़े अधिकारियों को होना चाहिये। इसी उद्देश्य से ग्वालियर और चंबल रेंज के फरार अपराधियों की एक डायरेक्ट्री तैयार की जा रही है। जिसमें फरार व इनामी अपराधी का नाम, पता, पंजीबध्द अपराध घोषित ईनाम की राशि, फरारी का दिनांक, उसके आश्रय लेने के क्षेत्र का उल्लेख किया जायेगा। यह जानकारी सीमावर्ती राज्यों के जिलों को भी उपब्लध कराई जावेगी। श्री झा ने कहा कि पिछले कुछ समय से पुलिस बल में भी अन्तर्राज्यीय समन्वय बड़ा है। उन्होंनें भिण्ड जिले की गत दो वारदातों में इटावा और आगरा पुलिस बल द्वारा दिये गये सहयोग का विशेष उल्लेख किया तथा आशा व्यक्त की भविष्यमें भी दोनों राज्यों का समन्वय बना रहेगा। श्री झा ने कहा कि वॉर्डर मीटिंग की प्रक्रिया के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ थाना स्तर पर भी आयोजित करने के प्रयास किये जायेंगे।

      डी आईजी. श्री शर्मा ने कहा कि गोहद उप चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के अपराधी तत्वों के भिण्ड जिले में प्रवेश को सख्ती से रोका जावे। उसके 7 सितम्बर से सभी पहुँच मार्गों पर एक साथ चेकिंग अभियान प्रारंभ करने के निर्देश दिये। यह चेकिंग मतदान दिवस 10 सितम्बर के सांयकाल 5 बजे तक जारी रखा जायेगा।

      इसके साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।