शुक्रवार, 26 जून 2009

पेन्शनर्स का धरना कार्यक्रम सम्पन्न, ज्ञापन सौंपा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पेन्शनर्स का धरना कार्यक्रम सम्पन्न, ज्ञापन सौंपा

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) गत दिवस 25 जून को पेन्शनर्स संघर्ष समन्वय समिति मुरैना के तत्वाधान में धरना कार्यक्रम  11 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जी.के. गौड द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री के नाम से श्री कलेक्टर महोदय को पेन्शनर्स छटवें वेतनमान क ा लाभ केन्द्र के समान 01.01.2006 से दिये जाने हेतु ज्ञापन दिया गया। धरना कार्यक्रम में पेन्शनर्स ऐसोसियेशन के अध्यक्ष श्री गिर्राज शर्मा पेन्शनर्स समाज के श्री आर.सी. अग्रवाल राजेन्द्र सिंह सिकरवार,ओपी गुप्ता, ई.आर.एस. भारद्वाज, के गौड, डा. ओपी वर्मा, पीके ठक्कर, पीएन तिवारी जीडी गर्ग चंदन सिंह सिकरवार लक्ष्मीनारायण हर्षाना, जगदीश चन्द्र शर्मा रघुवरदयाल वर्मा हुकुमसिंह सिकरवार आदि सैकड़ो पेन्शनर्स उपस्थित थे। ज्ञापन उजागर सिंह चौहान अध्यक्ष पेन्शनर्स संघर्ष समन्वय समिति के नेतृत्व में सैकड़ो पेन्शनर्स की उपस्थिति में श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा एडीएम. को ज्ञापन सौंपा गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :