शनिवार, 27 जून 2009

टवेरा की टक्कर से वाईक सवार घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

टवेरा की टक्कर से वाईक सवार घायल

मुरेना 26 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)...ए वी रोड पर गत दिवस टवेरा गाडी की टक्कर से एक वाईक सवार घायल हो गया और उसकी गाडी क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस ने टवेरा के लापरवाह चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टवेरा क्रमांक पीवी07..7571 के चालक ने तेजी व लापवाही से चलाकर बाईक क्रमांक एमपी06 एच वी7443में टक्कर मारदी जिससे उस पर सवार नगरा निवासी चरनसिंह गुर्जर घायल हो गया और उसकी गाडी क्षतिग्रस्त होगई। पुलिस थाना नूरावाद ने टवेरा चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :