गुरुवार, 25 जून 2009

बैठक में रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बैठक में रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा

खेद सूचना

यह समाचार विलम्‍ब से प्रकाशित हुआ इसका हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले एक माह से बिजली कटोती विगत चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 6 बजे से देर रात 3 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली मिल पा रही है । जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है ।

मुरैना 24 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य).. पहाडगढ़ कैलारस . जनपद पंचायत मुख्यालय पहाडगढ़ पर बुधवार को आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने रोजगार गारंटी योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जनपदपंचायत के सीईओ ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिवों ने भाग  लिया।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में जिपं सीईओ ने पहाडगढ़ ब्लांक में रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्ववन के बारे में जानकारी ली और उसकी धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये आवश्यक निर्देश भी दिये।

बताया  जाता है कि ग्राम पंचायतों मजदूरी की संख्या में समांतर नही है कही मजदूर संख्या 25 है तो कही पर  50 है उन्होंने मजदूरी संख्या वढ़ाने के निर्देश  दिये।

जिला पंचायत सीईओ ने दो विकलांग हितग्राहियों को ट्रायसाईकिल भेट की गई। जिन में ग्राम सिमरौदा के ए के रावत और रवी रावत शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :