स्टेट बैक इन्दौर की शाखा रामपहाडी से फर्जी तरीकें से धन निकाला
मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) सबलगढ़। स्टेट बैक ऑफ इन्दौर की शाखा रामपहाड़ी में धन निकालने का मामला प्रकाश में आया है। रामपहाडी में बैक में सुरेश चन्द्र महौर का खाता क्रमांक 53047171912 है प्रार्थी के खाते से 30 दिसम्बर को 1000 रू., 13 जनवरी09 को 2500, 11 फरवरी को 2500, और 6 मार्च को 2500 सौं रूपये बिना पास बुक के फर्जी तरीके से निकाले। उक्त प्रार्थी का आरोप है यह सब बैक कर्मी की मिली भगत से हुआ है। इस आशय का शपथ पत्र सुरेश माहौर ने, शासन को देकर मांग की है कि बैक प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की जावे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें