सोमवार, 22 जून 2009

रमेश गर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने दी बधाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रमेश गर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने दी बधाई

मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  के.एस.ग्रुप के चेयरमैन प्रसिद्ध उद्योगपति रमेशगर्ग के अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत देशभर से बधाई, शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हुआ। शुक्रवार को ही श्री गर्ग के नाम पर सहमति बन गई थी। आज सुबह ही वे दिल्ली में मौजूद थे, जहां निर्वाचन की औपचारिकता को पूरा किया गया। आज शाम तक  निर्वाचन संबंधी औपचारिकता पूरी हुई। जैसे ही समाज के प्रमुख लोगों को आज उनके निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खवर मिली। मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित अन्य प्रांतो से बधाई देने वाले कुछ लोग जोंह सुबह ही दिल्ली पहुंच गए। साथ ही कुछ लोगों ने टेलीफ ोन पर ही उन्हें बधाई दी। मुरैना के व्यापारियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। खासकर अग्रवाल समाज के लोग इस सफलता से बेहद उत्साहित है। समाज के पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रमेश जी के निर्वाचन होने से समूचे ग्वालियार-चम्बल का नाम रोशन हुआ है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :