हत्या के प्रयास के आरोपियों की गिरफतारी की मांग
मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम सुजनपुर में दो माह पूर्व हुए गोली कांड के आरोपियों की अभी तक गिरफतारी नही होने पर फरियादी पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर हमलावरों की शीघ्र गिरफतारी की मांग की है।
ग्राम सुजनपुर निवासी बाबूलाल जाटव पर गांव के ही हीरा पुत्र रामचंदा,वीरवल,शंकर,पतिराम पुत्रगण हीरा आदि ने जान से मारने के इरादे से कट्टे से गोली मारकर बाबूलाल को घायल कर दिया था जिस का अपराध क्रमांक 77--09 पर धारा 307ताहिद का मामला दिमनी थाने में दर्ज है। मगर पुलिस ने घटना के दो माह बाद भी हमलावरों को गिरफतार नही किया है जिसके चलते हमलावरों द्वारा राजीनामा के लिये दबाब डाला जा रहा है तथा आये दिन धमकिया भी दी जा रही है जिससे प्रार्थी और उसके परिजनों को जानको को खतरा है।पीडित बाबूलाल ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों को शीघ्र बंदी बनाने और फरियादी और उसके परिजनों की जान माल की सुरक्षा की मांग की है।
नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है। मगर पुलिस ने घटना के दो माह बाद भी हमलावरों को गिरफतार नही किया है जिसके चलते हमलावरों द्वारा राजीनामा के लिये दबाब डाला जा रहा है तथा आये दिन धमकिया भी दी जा रही है जिससे प्रार्थी और उसके परिजनों को जानको को खतरा है।पीडित बाबूलाल ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों को शीघ्र बंदी बनाने और फरियादी और उसके परिजनों की जान माल की सुरक्षा की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें