दहेज की खातिर दो बहूओं को सताया
मुरेना 26 जून (दैनिक मध्यराज्य)...दहेज लोभी ससूरालजनों ने दहेज की मांग पूर्ति न होने पर मारपीट कर दो बहूओं को प्रताडित किया। पुलिस ने दहेज लालचियों के बिरूद्ध प्रकरण कायम कर जांच शुरू करदी है।
पुलिससूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुगावली निवासी रितू शर्मा की ससुराल गोपालपुरा में है जहा पर उसके ससूराल वाले दहेज की मा्रंग को लेकर आये दिन प्रताडित करते है। प्रताडना से तंग आकर रितू बर्तमान में अपने मायके में रह रही है। उसने बीते रोज शहर कोतवाली जाकर ससुराल वालों के खिालफ शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने रितू पत्नी पवन शर्मा की शिकायत पर आरोपी रामेश्वर अशोक,गोपाल,क्ष्णा,कमला,आशा,मधू राजेश शर्मा गोपालपुरा के बिरूद्ध धारा 498,34,तथा दहेज एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार मालती पत्नी जितेन्द्र प्रजापति उम्र 25 बर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके ससूराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया गया है पुलिस ने जांच बाद आरोपी जितेन्द्र नत्थीलाल,ीला बाई प्रजापति निवासी ग्वालियर के बिरूद्ध दहेज उत्पीडन का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें