शुक्रवार, 26 जून 2009

दलित समेत दो को पीटा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दलित समेत दो को पीटा

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) गत दिवस पूर्व रंजिश को लेकर एक दलित युवक समेत दो की मारपीट कर चोट पहुंचाई पुलिस ने नामजद हमलावरों के खिलाफ मामला कायम कर बिबेचना शुरू करदी है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरौदा अहीर में आरोपी डोेंगर,गोपाल यादव ने रामेश जाटव नामक युवक को रास्ते में घेर कर उसकी मारपीट कर जानसे मारने की धमकी दी और जातीय अपमान किया पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर हमलावरों के बिरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के मुताबिक महुआ थाना अंर्तगत ग्राम बिजयगढ में पुरानी रंजिश को लेकर रमाकांत शर्मा की आरोपी छोट्ई, वलवीर तोमर ने लाठी डंडों से मारपीट कर चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने रमाकंात की फरियाद पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :