राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाया गया
मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) राहुल गांधी आस्था मंच की ओर माननीय राहुल गांधी अ.मा.राष्ट्रीय कांग्रेस मे महासचिव एवं युवा सांसद एवं जन जन के प्रेरणा स्योत का जन्म दिन समरसता के रूप में मनाया गया जिसमें आस्ता मंच द्वारा कैक काटा गया तथा दलित वस्तियोें सिगंल वस्ती,उत्तमपुरा ,शुभाषनगर ,तुस्सीपुरा,आदि में मिठाई का वितरण किया जिसमें आस्था मंच के समस्त पदाधिकारी एवं कार्य कर्ताओ नें भाग लिया तथा राहुल गान्धी को चिरायु होने की कामना की कार्यक्रम में सुनील सुभतिचन्द्र शास्थी,परिमाहल सिंह तौमर ,चमन जाटव ,रणवीर सिंह कंषाना ,अशौक र्जैन,दुलारे सिंह खटाना ,नमीचन्द्र जाटव,वालमुकन्द पिप्पल ,दिनेश गोयल ,श्रीराम सरपंच खवरोली, उत्तमसिंह डोनेरिया,भोलू खान,आदि सैकडों लोगों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें